कार डिजाइनर कैसे बनें | कार को कैसे डिजाइन किया जाता है?

car designer kaise bane hindi

अगर आप कार बनाने में इंटरेस्टेड हैं और कार की नई-नई डिज़ाइन की स्केच भी बनाते रहते हैं और आप कार डिजाइनिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं लेकिन आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नही है तो आज हम आपको कार डिज़ाइनर कैसे बनें इस बारे में पूरी जानकारी देंगे कि कार डिज़ाइनर बनने के लिए आपके पास क्या-क्या क्वालिफिकेशन्स होनी चाहिये और इसकी सैलरी कितनी है?.

कार को कैसे डिज़ाइन किया जाता है?

car designer kaise bane hindi

चाहे आपको कार डिज़ाइन करना बहुत ही आसान काम लगता हो और आप ये सोचते हों कि स्केच बनाकर ही इस काम को पूरा किया जा सकता है लेकिन ऐसा नही है कार डिजाइनिंग के लिए एक टीम की जरूरत होती है जिसमे सबसे पहले ये सोचा जाता है कि किस तरह का कार डिज़ाइन करना है

एक स्पोर्ट्स कार, फॅमिली कार या और कोई डिज़ाइन की कार. कार का पैटर्न डिसाइड होने के बाद का काम इंजीनियर्स या डिज़ाइनर को दे दिया जाता है और डिज़ाइनर तीन कोर एरियाज पर काम करते हैं कार का एक्सटीरियर लुक, इंटीरियर लुक, और कलर एंट्रेम सिलेक्शन और कार का डिज़ाइन कंप्यूटर एडिट डिज़ाइन की मदद से बेसिक स्केच और डिटेल 3D इमेजेज बनाकर एक अच्छा और बेहतर डिज़ाइन बनाया/तैयार किया जाता है

इन सब चीजों के बाद इंजीनियर्स को इस डिज़ाइन पर काम करना आसान हो जाता है इसके बाद न्यू ब्रांड की कार मार्केट में आ जाती है. इससे आपको ये बात तो समझ में आती ही होंगी कि कार डिज़ाइनर का मतलब स्केचेज बनाना नही बल्कि डीप रिसर्च, हार्डवर्क और क्रिएटिविटी का काम होता है अगर आप में भी वही क्रिएटिविटी है जो एक कार डिज़ाइनर में होती है तो आप इस फील्ड को चुन सकते हैं.

कार डिज़ाइनर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिये

इसके लिए आपको 12th पास होना जरूरी है  और अगर आप स्कूल से ही मैथ में अच्छा स्कोर लाते हैं तो ये आपके लिए बहुत आसान हो जायेगा क्युकी कार डिजाइनिंग के लिए एकुँरेसी होना जरूरी होता है अगर आपकी मैथ अच्छी है तो ये ऑप्शन आपके लिए सही रहेगा.

कार डिजाइनर बनने के लिए आपके पास ऑटो मोबाइल डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री होनी जरुरी है ये डिग्री होने की वजह से आपको ऑटो मोबाइल्स मकैनिक्स और वेकल डायनामिक्स के बारे में सीखने को मिलता है इसी के दौरान आपको कंप्यूटर एडिट डिज़ाइन (सी ए डी) जैसे सॉफ्टवेयर के टूल्स पर काम करना सिखाया जाता है

ये कोर्स करने के बाद आपके लिए कार डिजाइनिंग के ऑप्शन मिलना आसान होगा अगर किसी कारण से आप ऑटो मोबाइल डिजाइनिंग में एडमिशन नही ले पाते हैं तो आपको इंडस्ट्रियल डिज़ाइन या इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन जरुर ले लेना चाहिये.

ऑटोमोटिव डिज़ाइन कोर्स के बाचेलर प्रोग्राम के लिए आप द डिज़ाइन विलेज नॉएडा, कर्णावती यूनिवर्सिटी गांधीनगर, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई, यूनाइटवर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन अहमदाबाद और एमआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन पुने जैसे और भी कई इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं.

कार डिज़ाइन की फील्ड में आप में मास्टर्स डिग्री भी ले सकते हैं मास्टर डिग्री लेने से आप अपने जॉब में हायर पोजीशन जल्दी मिलने के चांसेस ज्यादा होते हैं लेकिन अगर आपने इंडस्ट्रियल डिज़ाइन, एरो डायनामिक्स या इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री ली है तो इससे भी आपके प्रोग्रेस के चांस बढ़ जाते हैं ऑटोमोटिव डिज़ाइन में मास्टर्स के लिए इंडिया में बहुत सारे बेस्ट ऑप्शन्स हैं

जैसे- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन गांधीनगर, एमआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन पुने, किंग्स कार्नरस्टोन इंटरनेशनल कॉलेज चेन्नई, स्कूल ऑफ डिज़ाइन स्टडीज-यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून, इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर-आइआइटी बॉम्बे मुंबई, इन कॉलेजेज से आप मास्टर्स डिग्री ले सकते हैं बाचेलर और मास्टर्स डिग्री लेते समय आपका ध्यान अपने पोर्टफोलियो बनाने पर होना चाहिये एक परफेक्ट पोर्टफोलियो के लिए आपको इंटर्नशिप करना चाहिये

जिससे आपको कार डिजाइनिंग के एक्सपीरियंस प्रोफेशनल से स्किल सीखने का मौका मिल सके आप कार इंडस्ट्री को अच्छे से समझने के साथ-साथ अपने पोर्टफोलियो को अच्छे से तैयार भी कर सके. आज के समय में आपको टेक्नोलॉजी से फ्रेडली रहना चाहिये क्युकी अगर आप आज के समय कार डिज़ाइन करने के लिए पेपर पेन का यूज कर रहे हैं

तो आप बहुत पीछे रह जायेंगे और आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का यूज करके आप अपना काम बहुत तेजी से और एक नये तरीके से कर सकते हैं आपके कार डिजाइनिंग से रिलेटेड टूल्स जैसे- कंप्यूटर एडिट डिज़ाइन सॉफ्टवेयर पर भी काम करना आना चाहिये अगर आप स्थैटिक्स डिजाइनिंग सीखना चाहते है

तो उसके लिए कुछ पोपुलर्स सॉफ्टवेयर जैसे- एलाइस, 3D मैक्स, ब्लेंडर और टेक्निकल डिजाइनिंग के लिए आपको सॉलिडवर्क्स, क्रेओपैरामीट्रिक, इन्वेन्टर, ऑटोकैड, कैसिया पर काम करना आपको आना चाहिये.

आपको हमेशा अपडेट रहना चाहिये

कार डिजाइनिंग में बहुत ज्यादा जॉब ऑप्शन्स नही निकलते हैं इसीलिए आपनी पसंद की जॉब पाने के लिए आपको अपडेट रहना बहुत जरूरी है इसके लिए आप ऑनलाइन डिज़ाइन कोर्स कर सकते हैं और अपनी कार डिजाइनिंग को सोशल मीडिया की हेल्प से बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकते हैं इससे सोशल मीडिया पर मिलने वाला रेस्पोंस आपके पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ने का तरीका क्या है?

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ने के लिए आपको ऑटोमोटिव पब्लिकेशन्स पर और मग्जीन्स पर अपनी डिज़ाइन को पब्लिश करवाने के लिए सबमिट करना होता है और अपने डिज़ाइन का क्रेडिट अपने नाम करवाना चाहिये और आपके ज्यादा से ज्यादा कार सोर्स में शामिल होना चाहिये जहाँ आपको अपना नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी और आपके पास अच्छे जॉब ऑप्शन्स आएंगे.

इस फील्ड में रिस्क भी ज्यादा होता है क्युकी इस फील्ड में अच्छी जॉब मिलना आसान नही है अगर आप पैच्नेट हैं और एक अच्छा पोर्टफोलियो तैयार करते हैं तो आप एक अच्छी जॉब पा सकते है लेकिन अगर आप अपडेट न रहे और एक परफेक्ट जॉब ओप्पोर्चुंनिटी के इंतजार में बाकि जॉब ऑफर्स को छोड़ते रहे तो ये रिस्की हो सकता है

इसीलिए आपको एक बार इस इंडस्ट्री में जरूर जाना चाहिये और उसके बाद अपनी स्किल्स और क्रिएटिव आइडियाज से आगे के रास्ते खोल लेने चाहिये.

कार डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?

एक कार डिज़ाइनर की सैलरी उसके एक्सपीरियंस और कंपनी पर निर्भर करता है लेकिन एक सिम्पली कार डिज़ाइनर की वार्षिक  आय लगभग 7 से 8 लाख रूपये होती है अगर आपने तय कर लिया है कि आपको एक बेस्ट कार डिज़ाइनर बनना हैं तो आप हमारी इन बातों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ सकते है.

कार रेसर कैसे बनें? | कैसे हम एक अच्छा कार रेसर बन सकते हैं?

Graphic Designer कैसे बनें? | ग्राफिक डिजाइन क्या है

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमे आशा है कि हमारा ये आर्टिकल (car designer kaise bane hindi) आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी मददगार साबित होगा इसमें हमने आपको कार डिज़ाइनर बनने से रिलेटेड सारी जानकारी दी है

आपको हमारी ये (car designer kaise bane hindi) जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो भी इस फील्ड में जाना चाहता है उसके साथ भी इस आर्टिकल को जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment