BSTC कोर्स का पूरा नाम Basic School Teaching Certificate होता है यह कोर्स राजस्थान मे काफी फेमस है, आप मे से बहुत से candidate BSTC कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको BSTC कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
BSTC कोर्स क्या होता है (What is BSTC in Hindi)
BSTC कोर्स का पूरा नाम Basic School Teaching Certificate होता है यह एक Certificate कोर्स है इस कोर्स की ड्युरेशन 2 साल होती है अगर आप एक से पांच तक क्लास के सरकारी टीचर बनना चाहते हैं
इसे भी पढ़ें- Agriculture Scientist कैसे बनें
तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं ये कोर्स राजस्थान में बहुत फेमस है आज के समय में बीएसटीसी को ही डीएलएड कहा जाता है.
BSTC कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
BSTC कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है इसके लिए अपर ऐज लिमिट 28 साल रखी गई है.
BSTC कोर्स कहाँ से करें?
बीएसटीसी कोर्स को आप अपने आस पास के किसी भी अच्छे कॉलेज से कर सकते हैं जहाँ पर आपको इस कोर्स में होने वाले सब्जेक्ट के बारे में डिटेल में नॉलेज दी जाए.
BSTC कोर्स की फीस कितनी होती है?
BSTC कोर्स में 1 साल की फीस लगभग 18,000 से 20,000 रुपये जमा करनी पड़ती है इसके अलावा आप की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं.
BSTC कोर्स करने के लिए कॉलेज मे एडमिशन कैसे लें?
BSTC कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए Pre D.El.Ed Entrance Exam क्लियर करना पड़ता है अगर आप इस एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो ही आप बीएसटीसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
Pre D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम में जनरल अवेयरनेस ऑफ राजस्थान, मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, और लैंग्वेज, आदि से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं ये एंट्रेंस एग्जाम 600 नंबर का होता है जिसमे आपके 200 क्वेश्चन्स होते हैं.
BSTC कोर्स करने के बाद आप कौन सी जॉब पा सकते हैं?
बीएसटीसी कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में टीचर बन सकते हैं.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (BSTC Course kya hai) जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी और आपको पसंद भी आई होगी क्योंकि इसमें हमने आपको BSTC कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,
हमारी ये (BSTC Course kya ha) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स BSTC कोर्स करना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा, इसके अलावा अगर आप किसी कोर्स या अन्य टॉपिक के बारे मे जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स मे ज़रूर लिखें.