बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है? | नर्सिंग कोर्स क्या है

BSc nursing course kya hai

आज इस आर्टिकल में हम आपको नर्सिंग कोर्सेज के बारे में बतायेंगे जैसे-नर्सिंग कोर्स क्या है? इसमें कौन-कौन से कोर्स होते हैं?.

नर्सिंग कोर्स क्या है? (What is nursing course in Hindi)

BSc nursing course kya hai

नर्स ऐसे प्रोफेशन्स होते हैं जिन्हें बीमार या घायल लोगो की देखभाल करने के लिए ट्रेंड किया जाता है अगर आप लोगों की मदद करते है और बीमार या घायल लोगों की मदद करके आपको खुशी मिलती है तो नर्सिंग आपके लिए बेहतर करियर ऑप्शन है इसमें बहुत से कोर्स होते हैं

जैसे- एनम, जीएनएम, बीएससी और एमएससी आदि आप इनमे से कोई भी कोर्स चुन सकते हैं.

नर्सिंग कोर्स में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

एनम

एनम का पूरा नाम औक्सिलरी नर्स मिडविफरी होता है ये 1 से 2 साल का कोर्स होता है इसकी ड्यूरेशन कॉलेज पर डिपेंड करती है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th क्लियर करना जरूरी है आर्ट और साइंस के स्टूडेंट इसमें अप्लाई कर सकते हैं

इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को क्वालीफाई एग्जाम में 50% मार्क्स लाना जरूरी है कई कॉलेजस में सिर्फ गर्ल्स ही इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती हैं इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट की मिनिमम आयु 17 साल और मैक्सिमम आयु 35 साल होनी चाहिये.

जीएनएम

इसका पूरा नाम डिप्लोमा इन जेनेरल नर्सिंग एंड मिडविफरी है ये एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है जो साढ़े 3 साल का होता है और इसमें 6 महीने की ट्रेनिंग भी कराई जाती है.

जीएनएम कोर्स करने का क्राइटेरिया क्या है?

ये कोर्स करने के लिए आपको पी सी बी (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) से 12th पास करना जरूरी है और इसमें कम से कम 45% मार्क्स होने जरूरी हैं इसमें अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की मिनिमम ऐज 17 साल से मैक्सिमम ऐज 30 साल के बीच में होनी चाहिये, अलग-अलग कॉलेजस में इस कोर्स को करने में थोड़ा अंतर हो सकता है.

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है?

ये कोर्स 4 साल का होता है  ये कोर्स करने के लिए कैंडिडेट को 12th क्लास पी सी बी (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) से क्लियर करना जरूरी है इस कोर्स को करने के लिए एडमिशन लेने के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जैसे- जेआईपीएमईआर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट और एनयूपीएमइटी, इन टेस्ट्स को क्लियर करके आप बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

बीएससी कोर्स करने के लिए क्राइटेरिया क्या है?

इसमें आपको दो ऑप्शन्स मिलते हैं बीएससी बेसिक और बीएससी पोस्ट बेसिक इन दोनों का क्रैटेरिया अलग-अलग होता है बीएससी बेसिक कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को 12th क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से कम्पलीट करना जरूरी है और आपका मेडिकली फिट होना भी बहुत जरूरी है और बीएससी पोस्ट बेसिक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12th क्लास पी सी बी से क्लियर करना जरूरी है

और इसके बाद कैंडिडेट को जेनेरल नर्सिंग एंड मिडविफरी का सर्टिफिकेट लेना होगा और खुद का नाम रजिस्टर्ड नर्स रजिस्टर्ड मिडवाइफ में रजिस्टर करना होता है इसके साथ ही कैंडिडेट को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से ट्रेनिंग का

प्रूफ लेप्रोसी नर्सिंग,

कैंसर नर्सिंग,

टीबी नर्सिंग,

न्यूरोलॉजिकल एंड न्यूरो नर्सिंग,

ऑपरेशन थिएटर टेक्निक्स,

ओफ्थाल्मिक नर्सिंग

और कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग में से कोई एक सबमिट करना होता है .

एक नर्स बनने के लिए आपमें कौन-कौन सी स्किल्स होना चाहिये?

इसमें आपको हर तरह से पेसेंट के साथ डील करना होता है ऐसे में आपमें धैर्य का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और आपको पेसेंट की केयर करने से जुड़ी मेडिकल नॉलेज का होना भी बहुत जरूरी है, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी ऐसी होनी चाहिये जिससे आप पेसेंट की तकलीफ को कम कर सकें और उसे यकीन दिला सकें कि वो बहुत जल्दी ठीक हो जायेगा.

बीएससी नर्सिंग कोर्स में आपको सिर्फ मेडिकल टर्म और ट्रीटमेंट ही नही बल्कि पेसेंट की कम्पलीट केयर को ध्यान में रखकर ऐसे सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते हैं जो एक पेसेंट को पूरी तरह से ठीक करने के लिए जरूरी होते है इस कोर्स में आपको

एनाटोमी,

फिजियोलॉजी,

बायोकेमिस्ट्री,

पैथोलॉजी,

जेनेटिक्स माइक्रोबायोलॉजी,

फार्माकोलॉजी,

मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग ,

ओपरेशन थिएटर टेक्निक्स जैसे सब्जेक्ट्स के साथ ही आपको

साय्कोलॉजी,

न्यूट्रीशन,

सोसिअलॉजी,

कम्युनिकेशन एंड एजुकेशन टेक्नोलॉजी

और सायकायट्रिक नर्सिंग जैसे सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी दी जाती है.

बीएससी नर्सिंग कोर्स कराने वाले कॉलेज कौन-कौन से हैं?

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने वाले कुछ टॉप कॉलेजस-

श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी चेन्नई,

एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई,

क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर तमिलनाडु,

अन्नामलाई यूनिवर्सिटी चिदंबरम,

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पुने,

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वाराणसी,

शारदा यूनिवर्सिटी नॉएडा ,

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर,

ये कुछ कॉलेजस के नाम है जहाँ से आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं.

बीएससी नर्सिंग कोर्स करके आप किस फील्ड में जॉब पा सकते हैं?

ये कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन होंगे इसके बाद आप हॉस्पिटल्स और नर्सिंग कोर्स करने के अलावा डिफेंस सर्विसेज, इंडस्ट्रीयल हाउसेस और रेलवेज जैसी मेजर इंडस्ट्री में अप्लाई कर सकते हैं और

नर्स,

नर्सिंग अस्सिस्टेंट,

जूनियर सायकायट्रिक,

वार्ड नर्स,

इन्फेक्शन कंट्रोल नर्स,

होम केयर नर्स,

नर्सिंग अस्सिस्टेंट सुपरवाइजर,

नर्सिंग एजुकेटर,

नर्स मैनेजर,

रिसर्चर,

काउंसेलर और केयर प्रोवाइडर में से कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं.

बीएससी नर्सिंग कोर्स की टॉप रेक्रुइटर कम्पनीज कौन-कौन सी हैं?

बीएससी की टॉप रिक्रूटर कंपनीज-

  1. अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइजेज
  2. फोर्टिस हेल्थ केयर
  3. कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल
  4. मेदांता मेडिसीटी
  5. मैक्स हॉस्पिटल
  6. मनीपाल हॉस्पिटल
  7. ग्लोबल हॉस्पिटल्स

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है?

ये कोर्स करने के बाद जब आप जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका कॉलेज और स्कूल का रिकॉर्ड और आपके वर्क एक्सपीरियंस के बेस पर आपको सैलरी मिलेगी और आपकी सैलरी उस कंपनी पर भी डिपेंड करेगी जहाँ पर आप जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं.

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप एक फ्रेशर के तौर पर लगभग तीन लाख रूपये पर इयर सैलरी पा सकता है आपकी ये सैलरी आपकी स्किल्स और एक्सपीरियंस बेस पर चेंज होती रहेगी.

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन है

जैसे-

एमएससी नर्सिंग,

मास्टर ऑफ साइंस एमएससी बायो टेक्नोलॉजी,

मास्टर ऑफ साइंस एमएससी न्यूरोसाइंस,

मास्टर ऑफ साइंस एमएससी रेनल साइंस एंड डायलिसिस टेक्नोलॉजी,

मास्टर ऑफ साइंस एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड

मेडिकल बायो केमिस्ट्री,

मेडिकल ऑफ साइंस एमएससी मेडिकल सोशियोलॉजी,

पोस्ट ग्रेजुएट्स प्रोग्राम पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट,

एमबीए फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट आदि,

अगर आप चाहे तो मास्टर्स डिग्री लेने के बाद आप एम.फिल या पीएचडी कर सकते हैं ये हायर एजुकेशन करने के बाद आपको मिलने वाली करियर ऑप्शन्स और सैलरी पैकेज बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद मिलने वाली करियर ऑप्शन्स और सैलरी पैकेज से काफी ज्यादा बेहतर होंगी.

एमसीए कोर्स (MCA Course) क्या है | MCA की फीस कितनी है?

होटल मैनेजमेंट क्या है और तैयारी कैसे करे

Income Tax Officer कैसे बनें? | Income tax क्या है?

B’Pharma क्या है | बी फार्मा कैसे करे?

आज आपने क्या सीखा?

हमे उम्मीद है कि हमारा ये (bsc nursing course kya hai) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके करियर ऑप्शन के लिए काफी बेहतर रहेगा इसमें हमने आपको नर्सिंग कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (bsc nursing course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो भी ये कोर्स करना चाहता है उसके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment