Bouncer कैसे बनें? | Bouncer की सैलरी कितनी होती है

Bouncer kaise bane- आज के समय मे आपको बहुत सी जॉब ओप्पोर्चुनिटीस मिल जाएँगी जिस पद पर काम करके आप अच्छी सैलरी पा सकते है इन्हीं मे से एक पद Bouncer का होता है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो Bouncer की जॉब करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होंगी कि इसके लिए candidate मे क्या होना जरूरी है और जॉब का कैसे पता करेंगे, इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको Bouncer बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

Bouncer कौन होता है और इनका काम क्या होता है

Bouncer kaise bane
Image Credit: Shutterstock

आपने बड़ी-बड़ी कंपनियों, नाईट क्लबों, बार्स, कॉल सेंटर्स, और होटल्स के बाहर हेल्दी व्यक्तियों को खड़े हुए देखा होगा, इसके अलावा बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज और नेताओं के साथ भी आपने इन हेल्दी व्यक्तियों को देखा होगा इन्हें ही बाउन्सर(Bouncer) कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें- लाइनमैन कैसे बनें

इनका काम काफी जिम्मेदारी वाला होता है जब ये अपनी ड्यूटी पर किसी नेता या सेलेब्रिटी के साथ होते है तो इनका मुख्य काम उनकी रक्षा करना होता है और हमेशा उसके आस-पास की चीज़ों पर नज़र रखना होता है जिससे कोई भी उन्नुहें कसान न पहुंचा पाये. इसके अलावा Bouncer की ड्यूटी बड़े-बड़े होटल्स, कंपनीज, बार्स मे भी गेट पर लगाई जाती है वहाँ पर इन्हें वहां आने वाले लोगों की checking करना, वहाँ पर कोई दंगा हो जाने पर उसे शांत कराना और उसकी सूचना पुलिस को देना, आदि जैसे काम एक Bouncer द्वारा किये जाते हैं.

Bouncer बनने के लिए candidate मे क्या-क्या होना जरूरी है

Bouncer बनने के लिए candidate को इंग्लिश की थोड़ी बहुत जानकारी भी होनी चाहिए जिससे वह लोगों से अच्छे से बात कर सके, आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए और आप शरीर से हेल्दी और लंबे-चौड़े होने चाहिए.

इस पद पर महिला और पुरुष दोनों काम कर सकते हैं किसी हीरोइन की सेफ्टी के लिए महिला बाउन्सर को ही रखा जाता है ज्यादातर लोग 18 से 45 साल की उम्र के candidate को ही Bouncer के पद पर रखना पसंद करते हैं.

Bouncer बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या होता है

Bouncer बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू के आधार पर होता है जिससे ये पता किया जाता है कि व्यक्ति किस बैकग्राउंड से है और उसका बिहैवियर कैसा है और देखने मे कैसा है.

Bouncer के पद पर जॉब पाने के लिए आप गूगल पर जाकर चेक कर सकते है वहाँ पर आपको बहुत सारी जॉब वैकेंसीज मिल जाएँगी.

Bouncer की सैलरी कितनी होती है

Bouncer के पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 10,000 से 25,000 रूपये के लगभग सैलरी दी जाती है. अगर candidate की नौकरी किसी बहुत बड़े कंपनी या होटल मे लगती है तो candidate की ये सैलरी 30,000 रूपये या उससे ज्यादा भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें?

गेमिंग कम्पनीज में जॉब कैसे पायें 

बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाये

मेट्रो में ड्राईवर कैसे बने

एयरपोर्ट मैनेजर कैसे बनें

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारा ये (Bouncer kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी युजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको Bouncer बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,

हमारी ये (Bouncer kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स Bouncer की जॉब करना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

4 thoughts on “Bouncer कैसे बनें? | Bouncer की सैलरी कितनी होती है”

Leave a Comment