BOT कोर्स का फुल फॉर्म Bachelor of Occupational Therapy होता है आज के समय मे Occupational थेरेपी का प्रयोग काफी बढ़ गया है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स BOT कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको BOT कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
BOT कोर्स क्या होता है (What is BOT course in Hindi)
BOT कोर्स का फुल फॉर्म Bachelor of Occupational Therapy होता है यह मेडीसन मे एक बैचलर डिग्री कोर्स है इस कोर्स की ड्युरेशन 4 से 5 साल होती है. इसे व्यव्सायिक या भौतिक चिकित्सा भी कहा जाता हैं Occupational थेरेपी डॉक्टर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है Occupational थेरेपी डॉक्टर का काम शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग, लोगों को सामान्य जीवन जीने मे मदद करते हैं इसमें candidate को मानसिक और शरीरिक रूप से विकलांग लोगों की प्रोब्लम को कैसे समझना है इसके बारे मे सिखाया जाता है.
इसे भी पढ़ें- Agriculture Scientist कैसे बनें
BOT कोर्स के अलावा इसमें आपको बीएससी, डिप्लोमा या एमएससी कोर्स भी मिल जाएँगे जिन्हें करके आप इस फील्ड मे आ सकते हैं इस फील्ड मे आप मास्टर डिग्री भी ले सकते है जैसे- Master in Occupational Therapy आदि.
BOT कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
BOT कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए candidate का साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो) सब्जेक्ट और 50% मार्क्स के साथ 12th पास होना जरूरी है.
BOT कोर्स का सिलेबस क्या होता है?
BOT कोर्स में आपको
- Anatomy(theory/practical)
- Physiology
- Pharmacology
- Biochemistry
- Occupational therapy
- Psychology
- Microbiology and Pathology
- Biostatistics and Methodology
- Clinical Neurology
- Clinical Orthopedic
- Bioengineering
- General Medicine
- Occupational therapy in mental health आदि सब्जेक्ट्स के बारे मे डिटेल मे जानकारी दी जाती है.
BOT कोर्स करने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज कौन-कौन सी हैं?
BOT कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजेज हैं
- Bihar College of physiotherapy and Occupational therapy, Patna
- Christian Medical College, Vellore
- Guru Gobind Singh Indraprastha University, New Delhi
- Manipal University, Manipal
- Rajeev Gandhi Paramedical Institute, New delhi आदि, इसके अलावा आपको और भी कॉलेजेज मिल जाएँगे जिसमें आप एडमिशन ले सकते हैं.
BOT कोर्स की फीस कितनी होती है?
BOT कोर्स की फीस 20,000 से 90,000 रूपये के लगभग पर ईयर होती है इसके अलावा आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं.
BOT कोर्स करने के लिए कॉलेज मे एडमिशन कैसे लें?
BOT कोर्स मे कुछ कॉलेजेज द्वारा मेरिट बेस पर भी एडमिशन दिया जाता है लेकिन इस कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए ज्यादातर कॉलेजेज द्वारा Entrance एग्जाम कंडक्ट किया जाता हैं कुछ Entrance एग्जाम्स जैसे-
- All India Entrance Exam
- CMC Vellore Entrance Exam
- Delhi University Entrance Exam, आदि.
BOT कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब्स कर सकते हैं?
BOT कोर्स करने के बाद आप
- Rehabilitation Center
- Multi Specialist Hospital
- Mental hospital
- Private clinic
- Occupational Health Centers आदि की जॉब प्रोफाइल पा सकते हैं.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (BOT Course kya hai) जानकारी आपके लिए काफी यूज़फुल होगी और आपको पसंद भी आई होगी क्योंकि इसमें हमने आपको BOT कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,
हमारी ये (BOT Course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स BOT कोर्स करना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा, इसके अलावा अगर आप किसी कोर्स या अन्य टॉपिक के बारे मे जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स मे ज़रूर लिखें.
Congratulations…