बायोटेक्नोलॉजी क्या है? | What is Biotechnology?

अगर आप Biotechnology kya hai के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में Biotechnology kya hai से रिलेटेड पूरी जानकरी दी है.

I think आपने बहुत बार सोचा होगा जब आप किसी माल में जाते हैं या किसी store में जाते है और वहां पर आपको बिना season के गाजर, मटर, गोभी सब कुछ मिल जाता है तो सभी सोचते होंगे कि ऐसा कैसे possible है? ये सब science और technology का मेल है.

जिसने आपके लिए हर चीज आसान बनाने की लगातार कोशिश की है और आगे भी ये कोशिशें शुरू रहेंगी और इस technology का नाम है Biotechnology. जिसने हमारी लाइफ को बहुत ही आसान बनाया है वैसे तो सुनने में लगता है कि biotechnology एक नया term है लेकिन ऐसा नही है.

इसका इतिहास 10 हजार साल पुराना है आज science के इस popular ब्रांच में बहुत सारे career option है ऐसे में आपको भी technology से जुड़ी important information जरूर लेनी चाहिये इसीलिए आज हम अपने इस article में biotechnology से जुड़ी सारी जानकारी लाये हैं.

Biotechnology क्या है? (What is Biotechnology?)

Biotechnology kya hai Hindi

Biotechnology जिसे bio technic कहा जाता है science की ऐसी ब्रांच है जिसमे biology और technology शामिल होती है इस technic में living organisms और उनके products का इस्तेमाल करके नये और बेहतर products बनाये जाते हैं ताकि plants और animals grid को improve किया जा सके bio एक ऐसी ब्रांच है.

जो हमारी लाइफ को better बनाने के लिए नये और बेहतर products बनाती है फिर चाहे पौधों की नई और अच्छी किस्में तैयार करना जिनसे अच्छी खेती और better food available हो सकें या फिर बेहतर animal product को तैयार करना हो.

Biotechnology का इतिहास (History of Biotechnology)

अब हम जानते हैं कि इसकी खोज कब और कैसे हुई? 1973 Stanley Cohen और Herbert Boyer ने recombinant DNA technology की खोज की

उसके बाद biotechnology industry का development शुरू हुआ. Biotechnology का term देने का क्रेडिट हंगरी के एग्रीकल्चरल engineer Karl Ereky को कहा जाता है

जिन्होंने 1919 में biotechnology नाम दिया और इंडिया में biotechnology को शुरू करने वाले personality है किरण मजूमदार शा. जो कि देश की famous biotech company Biocon लिमिटेड की founder हैं.

Biotechnology की सबसे अच्छी शाखा (Best branch of Biotechnology)

Biotechnology की कई branches होती हैं जैसे- Aquatic लाइफ से related Blue Biotechnology Industries और एन्जाइम से related white Biotechnology, Agriculture से related Green Biotechnology और Pharma से related Red Biotechnology.

मेडिकल field में biotechnology (जैव प्रद्योगिकी) का use नई medicines की खोज करने, production करने और जेनेटिक टेस्ट करने में किया जाता है ऐसा करने से medicines पहले की तुलना में आसानी से मिलने लगी है इनके rates भी काफी कम हुए हैं

इसके अलावा biotechnology को मेडिकल field में use करके बहुत सी जानलेवा बीमारियों की दवायें भी तैयार कर ली गयी हैं एग्रीकल्चर में भी biotechnology बहुत ही important रोल प्ले करती है इसकी मदद से फसल के जल्दी उगाना और हेल्दी बनाना possible हो पाया है.

बायोटेक्नोलॉजी में करियर (Career in Biotechnology)

आगे हम जानते हैं कि Biotechnology में career बनाने के लिए आपके पास कौन-कौन से courses करने के options हैं Biotechnology subject से जुड़ा कोर्स करने के लिए 10 class पास करने के बाद भी apply कर सकते हैं क्युकी इस field में बहुत से courses के option उपलब्ध कराए गये हैं

जैसे- Diploma courses अगर आप 10th क्लास पास कर चुके हैं Biotechnology में diploma कोर्स कर सकते हैं इसकी duration 3 साल तक होती है इसके लिए आपको state level entrance test को पास करना होगा biotechnology में कोई भी कोर्स करने से पहले आपके लिए ये जरूरी है

कि आपका Interest science subject में हो क्युकी अगर आप science में नये research, experiments और discoveries करने के लिए patch net नही होंगे तो आपको इस field में आने का कोई खास benefit नही होगा.

बायोटेक्नोलॉजी कोर्स के विषय (Biotechnology course subjects)

अगर हम बात करें undergraduate courses की तो अगर आप biotechnology subject में बीएससी करना चाहते हैं तो इसकी duration 3 साल की होती है बीटेक कोर्स की duration 4 साल की होती है

और इसमें admission लेने के लिए आपका 12th physics, chemistry, math और biology से clear करना बहुत जरूरी है और इसके लिए आपको entrance exam को पास करना होगा जबकि कुछ Universities में मेरिट base पर direct एडमिशन भी मिल जाता है.

अगर बात करें post graduate कोर्स की तो biotechnology में आप चाहे तो graduation के बाद post graduation यानि MSC या M.Tech कर सकते है ऐसा करने से आप इस subject में अपनी अच्छी command भी बना सकते हैं

और इस field से जुड़े best career opportunities को भी आप पा सकते हैं इस कोर्स की duration 2 साल की होती है biotechnology में MSC और M.tech करने के लिए आपको GATE और IIT, JAM जैसे entrance exam clear करने होंगे doctoral programs की बात करें तो biotechnology में post graduate होने के बाद अगर आप doctoral degree लेना चाहते हैं

तो आपको P.h.d courses के लिए apply करना होगा इसके duration 3 से 4 साल की होती हैं जो research work पर depend करती है biotechnology में ग्रेजुएशन और post ग्रेजुएशन करने के दौरान इनमे से कोई एक specialization कोर्स चुना जा सकता है जेनेटिक्स, इम्यूनोलॉजी, युरोलॉजी, फार्मकोलॉजी, बायो-स्टेटिस्टिक्स, एनिमल हसबेंड्री और मालिक्युलर biology.

भारत में Biotechnology courses (Biotechnology courses in India)

इंडिया में biotechnology से जुड़े courses करने के लिए कुछ better institutes हैं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ,डिपार्टमेंट ऑफ बायो साइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग (बीएसबीई), आईआईटी बाम्बे, डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायो टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली,डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टिट्यूट

ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी आईआईटी रुड़की, डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग,आईआईटी कानपुर, सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई, और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, आईआईटी हैदराबाद.

Biotechnology में कैरियर (Career in Biotechnology)

अब हम biotechnology में career opportunities के बारे में जानते हैं Biotechnology में education पूरी करने के बाद आप बहुत सी fields में से अपने पसंद के career option को choose कर सकते हैं जैसे- मेडिकल writing, हेल्थकेयर सेंटर, एनिमल हसबेंड्री जेनेटिक इंजीनियरिंग, रिसर्च लेबोरेटरीज, फूड manufacturing इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर सेक्टर, आईटी कम्पनीज और फर्मास्यूटिकल कम्पनीज.

तो biotechnology में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपको environmental technician, फूड सेफ्टी technician, फर्मास्यूटिकल रिसर्च technician, बायोलॉजिकल सप्लाइज manufacturer और क्लीनिकल लेबोरेटरी technician जैसे job options मिल जायेंगे.

Biotechnology में graduate होने मतलब बीटेक कर लेने के बाद आप लेबोरेटरी assistant, biotechnology expert, सील्स मैनेजर, मार्केटिंग executive ट्रेनी, business development executive और associate professor जैसे जॉब offer पा सकते हैं

लेकिन अगर आप biotechnology में post graduate हैं यानि M.tech कर चुके हैं तो आपको मिलने वाले job options बढ़ जाते हैं जैसे- माइक्रोबायोलॉजिस्ट, बैक्टीरियोलॉजिस्ट, एम्ब्रियोलॉजिस्ट, जेनेटिस्ट, इम्यूनोलॉजिस्ट, मोलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट, बायोएनालिटिकल केमिस्ट, मेडिकल बायोकेमिस्ट, एनवायरनमेंटल केमिस्ट और फार्माकोलॉजिस्ट जैसे options आपके लिए हैं

और अगर आप biotechnology में पीएचडी पूरी कर लेते हैं तो आप biotechnology researcher, process engineer और क्लीनिकल प्रोजेक्ट मैनेजर, लीड biotechnology consultant, research scientist और paitent सर्च analyst बन सकते हैं

आपके लिए बहुत सारे option हैं. अगर salary की बात करें तो ये आपके कोर्स और experience पर depend करता है साथ ही उस company या फर्म पर भी जिसके लिए आप काम करते हैं फिर भी अंदाजे के तौर पर ये बताया जा सकता है

Post graduates fresher को 20 हजार पर month salary मिल सकती है इंडिया में biotechnology (Biotechnology kya hai Hindi) के field में काम कर रहे कुछ famous फर्म्स हैं बायोकॉन लिमिटेड, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड(आईआईएल), वाकहार्ट, ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स, पिरामल ग्रुप और सेरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड.

आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि भारत वर्ल्ड के टॉप बायोटेक्नोलॉजी टेकनीशियन में से एक हैं और यहाँ 30 से भी ज्यादा बायोटेक्नोलॉजी कम्पनीज हैं जो इस field में तेजी से work कर रही हैं आगे बढ़ रही है इस बात से आपको अंदाजा तो मिल ही गया होगा

कि भारत में रहते हुए बायोटेक field में specialization कोर्स करके आप एक अच्छा और शानदार career बना सकते हैं लेकिन innovation और results से related इस field में सफल होने के लिए आप में बहुत सारा passion होना important चाहिये और इस field की पहली डिमांड hardwork हैं.

आज नया क्या सिखा?

अगर आप लोगो को हमारी ये बायोटेक्नोलॉजी क्या है? (Biotechnology kya hai Hindi) से related सभी सवालों के जवाब आपको जरुर मिल गये होंगे और हमारा ये article आपको लोगों के लिए काफी helpful भी रहा होगा.

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये |

I hope guys like this Biotechnology kya hai Hindi.

इसे भी पढ़ें?

Internet Cookies क्या है 

सोचने समझने की शक्ति कैसे बढ़ाएं 

आईएएस और आईपीएस में कौन बड़ा है

PLC Programming in Hindi 

हेडफोन लगाना है खतरनाक

2 thoughts on “बायोटेक्नोलॉजी क्या है? | What is Biotechnology?”

Leave a Comment