Biotech company kaise shuru kare- Biotech ऐसी कम्पनी होती है जो इस समय कोरोना की Vaccine बनाने में लगी हुई है जैसे- Bharat Biotech जो की Covaccine बनाती है Serum Institute of India, Pfizer Bio n Tech कम्पनी है ये सभी Biotechnology वाली कम्पनी है और दुनिया के सबसे बड़ी Biotechnology कम्पनी है Johnson & Johnson तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि, आप Biotech कम्पनी कैसे शुरू कर सकते है.
बायोटेक कंपनी क्या है (What is Biotech Company in Hindi)
बायोटेक कम्पनी Pharmaceutical दवाई, Vaccine बनाने के लिए

Research and development |
Manufacturing |
Sales |
Marketing |
जैसे काम बायोटेक कम्पनी करती है Indian biotechnology Institute की बात करे तो साल 2019 में इसकी मार्केट वैल्यू 63 Billion Dollars थी Global market में Biotechnology industry की हिस्सेदारी लगभग 19% की है अब हम जानेंगे कि बायोटेक कम्पनी कैसे शुरू कर सकते है.
Vision
बायोटेक कंपनी शुरू करने के लिए आपका Vision क्लियर होना चाहिए की आपकी बायोटेक कम्पनी किस सेक्टर को सर्विस देगी क्युकी इंडियन बायोटेक कम्पनी कई हिस्सों में बंटी हुई है जैसे-
Biopharmaceuticals |
Bio Services |
Bio IT |
Bio Agriculture |
Bio Industrial |
इसमें आपको सबसे पहले ये तय करना होगा की आप अपनी कम्पनी किस प्रकार की बनायेंगे Biopharmaceuticals को Biological medical product भी कहा जाता है जहाँ किसी भी Pharmaceuticals (दवाइयां), Drug product को Biological सोर्सेस से बनाया जाता है.
Biopharmaceuticals company क्या–क्या बनाती है
Gene Therapies |
Vaccine |
Blood Components |
Sugar |
Proteins |
जैसे बहुत सी चीजों पर काम करती है
Bio Services का इस्तेमाल किन क्षेत्रों में किया जाता है
Healthcare Sector |
Clinical Trials |
Biotech Industries |
Educational Strategies |
को सुपोर्ट करने के लिए होता है ताकि रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम को आगे बढ़ाया जा सके.
Bio Agricultural company क्या करती हैं
Bio agricultural company में उन्नत के बीज और पौधे के वृधि, उत्पादन, क्षमता बढाने में, मिटटी की उर्वरता बढ़ाने में अपना योगदान देती है इसी तरह से सभी कम्पनी अपना काम करती है.
Company registration
इंडिया में बायोटेक कम्पनी अपने हाई लेवेल पर है और इस Industry की Annual growth 30% के दर से हो रहा है इसलिए इस सेक्टर का फ्यूचर bright है सबसे पहले आपको एक कम्पनी Register करवानी होगी और कम्पनी के Director identification number (DIN) के लिए अप्लाई करना होता है DIN के लिए आप Ministry of Corporate Affairs की वेबसाइट पर https://www.mca.gov.in/ जाकर देख सकते है वहां पर आपको इसकी सारी जानकारी मिल जायेगी.
DIN मिलने के बाद आपको Digital signature भी ऑनलाइन ही लेना होता है जिसके लिए आपको 400 से लेकर 2700 तक खर्च करने पड़ सकते है Digital signature आपके हाथ से लिए गए signature का Digital वर्जन होता है जिसकी जरूरत आपको हर टाइम कम्पनी चलाते हुए पड़ेगी.
इनके अलावा भी Company Act में-
- Memorandum of association
- Article of association
- Power of attorney
लेनी पड़ेगी बिज़नस को आगे बदने के लिए इसमें आपको
- TAN
- PAN
- GSTIN
- Import/Export code
भी आपको लेना होगा अपनी खुद की प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी कैसे खोले इसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है.
Investor
Biotech company रजिस्टर करवाना बहुत ही आसान है
- Medical
- Agricultural
- Paramedical
- Bio services
फील्ड में काम शुरू करने के लिए करोड़ों की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इसलिए सबसे आसान तरीका है किसी इन्वेस्टर के अपनी कम्पनी में इन्वेस्ट करने के लिए राजी करना.
Central government ने Biotech sector को आगे बढ़ाने के लिए अलग से Biotechnology department बना रखा है जो की इस एरिया में Foreign direct investment लेन में भी हेल्प करता है
अगर हम FDI की बात करे तो
- Bosch in Germany
- French Company Limagrain
- Takes of Finland
- GE Healthcare of USA
- Abbott Laboratories
जैसे बहुत से नाम है जो Globally Biotech Companies में Investment करती है Make in India की वेबसाइट पर आप जायेंगे तो आपको सारी जानकारी मिल जाएँगी.
बायोटेक कंपनी शुरू करने के लिए कितने लोगो की जरूरत है
- Quality assurance
- Manufacturing
- Clinical research
- Making policy for government
- Software engineering
- Food
- Animal and environmental science
- Sales and Technical Support
- Business management project management
जैसे बहुत से लोग चाहिए होते है
- Biomedical researchers
- Bio scientists
- Agricultural scientist
- Medical experts
- Scientific team for vaccine
- Lab Technology
और Resource जुटाने के लिए बहुत सारा फंड्स चाहिए होता है क्युकी इन सभी लोगो की सैलरी देना, Equipment और भी बहुत से खर्चे करना आसान काम नहीं होता है Equipment की बात करे तो बायोटेक कम्पनी के लिए जिन भी modern Equipment के जरूरत पड़ेगी उसके लिए बहुत से Global brands है जो आपके Supplier पार्टनर बन सकते है जैसे USA की Agilent Technologies of USA के ही
- Becton from USA
- Dickinson and Company
- Hoffmann-La Roche, Switzerland
इनके आलावा भी इंडियन कम्पनी
- Bionics Scientific Technologies Private Limited
- Biotechnologies INC
- Laptop Instruments Private Limited
के साथ भी डील कर सकते है इसके बाद कम्पनी चलाने के लिए जिन भी चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे-
- Manufacturing unit
- Lab
- Testing centre
- Raw materials
- Storage room
- Storing Technology
- Transportation
- License
- Research and development
में काम आने वाली चीजें किसी भी दवाई Vaccine या न्यू टेक्नोलॉजी को टेस्ट व ट्रायल करने के लिए जरूरी साधन इन सबके लिए तैयारी करके रखनी पड़ेगी.
Global Tie-UPS
एक बायोटेक कम्पनी के लिए आपको एक Global support के जरूरत पड़ेगी इसके लिए आप किसी दूसरी बायोटेक कम्पनी के
- Resource
- Manpower
- Technology
की जरूरत पड़ेगी ऐसा इस लिए क्युकी हो सकता है की आपका देश Model science में पीछे हो Vaccine और जीवन रक्षक दवाएं बनाने के लिए जरूरी फंडिंग और Technology में आपकी कम्पनी पीछे हो इसलिए एक बायोटेक कम्पनी आपके देश के
- Government support
- Funding
- Universities
को उनके रिसर्च में हेल्प करने के लिए, मैनपावर की Availability के लिए Tied up और Corporation (निगम) कर लेती है इंडिया में Central government Of biotechnology कई तरह की स्टेप ले रही है जैसे North East India को बढावा देने के लिए Biotech Farmer name दिया गया है Government के ही कोशिश से Mission covid Suraksha शुरू की गई है जिसमे Covaccine के Production को बढावा दिया जा रहा है तो ऐसे Government टीम्स का हिस्सा बनकर Financial और Administration भी पा सकते है.
बायोटेक कंपनी में करियर ऑप्शन क्या है
Career and Biotech company में–
- Biomedical engineer
- Biochemist
- Biophysicist
- Biotechnology research scientist
- Bio manufacturing specialist
- Medical scientist
- Microbiologist
ऐसे बहुत से Professional लोगो की जरूरत पड़ती है ये इन फ़ील्ड के सबसे हाई पोस्ट होते है जिनमे आप अपना करियर बना सकते है
Education and degree के बात करे तो इसके लिए आपको science का स्टूडेंट होना और Physics, Chemistry, Math से 12th पास होना जरूरी है इसके बाद आप Diploma and Biotechnology और Undergraduate course के लिए आप अप्लाई कर सकते है B.Tech in biotechnology चार साल का कोर्स होता है
4years के लिए
- Tech in molecular and cellular Engineering
3years के लिए
- BSc in biotechnology
- M Tech in bioinformatics
- Bio Process engineering
- Microbiology
- Cell biology
- Genetics
की पढ़ाई (Biotech company kaise shuru kare) कर सकते हैं इन सभी कोर्स में admission लेने के लिए National level के Entrance exam या जिस किसी भी Institute में आप admission ले रहे है उनका Entrance टेस्ट Qualified करना होगा Post graduation के Degree भी जरूरी है Indian Biotech University की बात करे तो अब
- Jamia Millia Islamia BSc Biotechnology
- Indian Institute of Technology Mumbai MSc Biotechnology
- Lovely Professional University BSc Biotechnology with Honors
- Vellore Institute of Technology MSc Biotechnology
- Institute of Chemical Technology Mumbai PhD biotechnology
भी कर सकते है इसके अलावा आप जिस राज्य में रहते है इन सभी Degree, Courses का पता लगा सकते है
बायोटेक में जॉब आप्शन क्या है
- Biotechnology trainer
- Research associate
- Junior research scientist
- Pharmaceutical specialist
- Biotech engineers
- Lab technician
- Solution architect
बायोटेक की पढ़ाई के बाद किन-किन कंपनी में जॉब कर सकते हैं
- Biocon
- Cipla
- GSK GlaxoSmith
- Cadila Healthcare Ltd
- Reliance Life sciences
- Dr. Reddy’s
ऐसे बहुत सारे अच्छी कम्पनीज है जिसमे आप काम करने का मौका पा सकते है Biotechnology कम्पनी के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप https://www.makeinindia.com/ साईट पर देख सकते है
इसे भी पढ़े?
अपनी Mobile कंपनी कैसे शुरू करें
आज आपने क्या सीखा?
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (Biotech company kaise shuru kare) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको Biotech company kaise shuru kare के बारे में पूरी जानकारी दी है, हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग Biotech company खोलना चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.