STET एग्जाम का फुल फॉर्म स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम को पास किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बिहार STET एग्जाम से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.
बिहार STET एग्जाम क्या होता है?
बिहार STET का फुल फॉर्म State Teachers Eligibility Test होता है. बिहार STET एग्जाम को Bihar School Examination Board द्वारा कंडक्ट कराया जाता है.
यह टेस्ट शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित किया जाता है यह परीक्षा विभिन्न राज्यों द्वारा आयोजित की जाती है. अगर आप बिहार में टीचर बनना चाहते है तो आपको STET एग्जाम पास करना होगा.
बिहार STET का फुल फॉर्म
S | State |
T | Teachers |
R | Eligibility |
T | Test |
बिहार STET एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
बिहार STET एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट के पास D.ed diploma, या B.ed डिग्री होना जरूरी होता है अगर आपके पास इनमे से कोई भी डिग्री है तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं.
बिहार STET एग्जाम का प्रोसेस क्या होता है?
बिहार STET में 2 पेपर होते है पहला प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए और दूसरा मिडिल स्कूल टीचर के लिए.
पेपर 1
यह पेपर कुल 150 नंबर का होता है इसमें विशिष्ट सब्जेक्ट से 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते है और टीचिंग टेक्निक्स एंड other एलिजिबिलिटी (रीजनिंग, जनरल नॉलेज, और कंप्यूटर साइंस) से रिलेटेड 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाते है.
पेपर 2
यह पेपर कुल 100 नंबर का होता है इसमें जनरल नॉलेज से रिलेटेड 50 नंबर के 50 प्रश्न और स्पेसिफाइड सब्जेक्ट से रिलेटेड 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाते है.
बिहार STET का सिलेबस –
- हिंदी
- मैथ
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- सोशल साइंस
- बॉटनी
- कंप्यूटर साइंस
- जूलॉजी
आदि विषयों से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं.
बिहार STET एग्जाम के लिए कम समय में अच्छी तैयारी कैसे करें?
बिहार STET एग्जाम के लिए कम समय में अच्छी तैयारी करने के कुछ प्रमुख स्टेप्स है –
- रोज समाचार पत्रों को पढ़े और महत्वपूर्ण विषयों के पाठ्यक्रमों को पढ़े.
- अपना एक स्टडी प्लान बनाइए और तैयारी GK सेक्शन से शुरू करें.
- डेली एक नियमित समय तक करंट अफेयर्स को पढ़िए.
इसे भी पढ़ें?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (Bihar STET Exam kya hota hai) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको बिहार STET एग्जाम से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है
हमारी ये (Bihar STET Exam kya hota hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट बिहार STET एग्जाम के बारे में जानकारी चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.