नहाने का साबुन बनाने का बिज़नेस कैसा शुरू करें (रॉ मटेरियल विधि लागत फायदा) How to start Bathing Soap making business in hindi
साबुन एक चीज़ है जिससे लोग प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं और बाजार में तरह तरह के साबुन की कीमतें भी अलग अलग होती है कुछ ब्रांडेड कंपनियों के साबुन के दाम ये काम इस्तेमाल में आने वाले साबुन से बहुत अधिक होता है जिससे कंपनियों को काफी फायदा होता है तो ऐसे में अगर आप भी कम बजट में साबुन की फैक्टरी खोलना चाहते हैं और अच्छा लाभ लेना चाहते हैं तो आइये आज हम आपको हैंड वॉश शोप का व्यापार कैसे शुरू करें के बिज़नेस को शुरू करने से रिलेटेड पूरी जानकारी दे देते हैं.
नहाने के साबुन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Bathing Soap making raw material)
नहाने का साबुन बनाने के लिए कच्चे माल की जानकारियां आपको नीचे दी हुई है
- सोप नूडल्स : सोप नूडल्स पाम ऑयल अथवा कोकोनेट ऑयल का बना होता है
- स्टोन पाउडर : यह भी एक आवश्यक सामग्री होती है
- रंग : अपनी आवश्यकता अनुसार
- परफ्यूम : जिस फ्लेवर का साबुन बनाया जा रहा है.
साबुन बनाने के सामान की कीमत (Bathing Soap making raw materials price)
सोप नूडल्स की कीमत 75 रुपए प्रति किलोग्राम है पूरे 50 किलोग्राम के रॉ मटेरियल के साथ साबुन बनाने पर कुल लागत 3500 रुपए पड़ेगी
कहाँ से खरीदे : इसे आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर आप Indiamart पर भी सामान को खरीद सकते हैं.
नहाने का साबुन बनाने की मशीनरी (Bathing Soap Making Machines)
साबुन बनाने की प्रक्रिया में मुख्यता तीन तरह की मशीनों को काम में लाया जाता है इन सभी मशीनों को ऑनलाइन माध्यम से Indiamart से खरीद सकते हैं
कीमत : इस पूरे मशीन की सेटअप की कीमत कम से कम ₹65,000 से शुरू होती है.
इसे भी पढ़े :- भारत में अपने नाम का पेट्रोल पंप कैसे खोले | How to Start Petrol Pump Business In Hindi
नहाने के साबुन बनाने की प्रक्रिया (Making process)
नहाने के साबुन बनाने की प्रक्रिया आपको नीचे दी जा रही है-
- नहाने के साबुन बनाने की प्रक्रिया में सबसे पहले 50 किलोग्राम सूप नूडल्स को मिक्सचर में डालकर लगभग नूडल को टूटने के लिए छोड़ देना है.
- उसके कुछ समय के बाद इसमें स्टोन पाउडर डालना है ये स्टोन पाउडर नूडल्स की मात्रा पर निर्भर करती है 50 किलोग्राम नूडल्स में लगभग 1-1 घंटे दो किलोग्राम स्टोन पाउडर डालना होता है.
- स्टोन पाउडर देने के बाद साबुन में अपनी आवश्यकता अनुसार रंग और परफ्यूम डालना है उदाहरण के लिए अगर आप चंदन का साबुन मना रहे हैं तो आपको चंदन का रंग और परफ्यूम डालना है 50 किलो में लगभग आधा किलो रंग और परफ्यूम डालना है.
- स्टोन पाउडर और सोप नूडल्स अच्छे से मिल जाने के बाद इस मिश्रण को मिलर मशीन में डालना है.
- इस मशीन मिश्रण को बारीक किया जाता है आपको अपने प्रोडक्ट्स अच्छा बनाने के लिए इस मिश्रण को मशीन में लगभग से 5 से 6 बार बारीक करना है इस दौरान लगभग आधा लीटर पानी का भी इस्तेमाल करना है.
- 15 मिनट के अंदर 50 किलो रॉ मटेरियल की मदद से 100 ग्राम का 50 पीस साबुन बनकर तैयार हो जाएगा.
- इसके बाद इस मिश्रण को अगले मशीन यानी सोप प्रिंटिंग मशीन से गुज़रने पर साबुन बनकर तैयार हो जाएगा.
कुल लागत : इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगभग 1.5 से 2 लाख रूपये लग जाते हैं.
नहाने के साबुन की पैकेजिंग (packaging)
साबुन बेचने के लिए पैकेजिंग का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है पैकेजिंग के दौरान रॉ मटेरियल से बने साबुन को सोप प्रिंटिंग मशीन की मदद से अपने ब्रैंड का नाम दिया जाता है इसके बाद कागज के बने ब्रॉड पैकेज में पैक करना होता है इसी पैकेज को इसके बाद शहर के अलग अलग दुकानों में बेचा जाता है.
नहाने का साबुन बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस (Business licence)
इस बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस नगर पालिका के द्वारा बिज़नेस विभाग द्वारा दिया जाता है लाइसेंस प्राप्त हो जाने से कंपनी की आईटी रिटर्न वगैरह से भी बहुत सहायता मिल जाती है ज्यादा समय तक व्यापार करने के लिए या फिर बड़ा व्यापार करने के लिए लाइसेंस का होना बहुत जरुरी है.
नहाने का साबुन बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग (Business Marketing)
नहाने का साबुन थोक में बेचने के लिए शहर के बड़े किराना स्टोर्स में बात करना जरूरी होता है क्योंकि इन दुकानों में साबुन की काफी खपत होती है और इन्हीं दुकानों से छोटी छोटी दुकान वाले साबुन खरीदते हैं आकर्षक पैकेज और लिमिटेड पीरियड ऑफर्स की मदद से मार्केटिंग पकड़ में सहायता मिलती है.
इस कंपनी के डीलरशिप की आधिक जानकारी के लिए कंपनी की अधिकारिक लिंक पर विजिट करें.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़े :-