अगर आप Best AutoCad Courses के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में Best AutoCad Courses से रिलेटेड पूरी जानकरी दी है.
दोस्तों आज आप जानोगे एक ऐसे इंस्टिट्यूट के बारे में जहाँ से आपको फ्री of cost complete auto cad सिखाया जायेगा ये सरकरी certificate के साथ होस्टल भी देते है और फूड भी देते है और ट्रेनिंग complete होने के बाद ये सभी को job भी दिलाते है और ये लोग काफी help भी करते है
Complete autocad course 2021 in hindi
दोस्तों अगर आप auto cad सिख लेते हो तो आपके पास रोजगार ही रोजगार है आप drafts man job , cad oprator job और part-time freelancing से भी घर बैठे काम ले सकते हो तो दोस्तों अगर आप auto cad बाहर सिखने जाओगे तो 10,000 से 15,000 तक आपको खर्च करने पड़ जायेंगे.
साथ में आपका रहने का खाने के और जाने का सब मिला जुला कर 20,000 तक खर्च हो जाता है लेकिन आप इस इंस्टीटूट में बिना एक रुपया भी खर्च किये हुए सिख सकते हो और साथ ही business माइंड सेट से रिलेटेड सिखाया जाता है जो की आप उसका भी फायदा उठा सकते हो तो चलिए आइये देखते हा वो कौन सा इंस्टीटूट है और कैसे आपको admission मिलेगा और ये इण्डिया में सभी जगह फैला हुआ है तो दोस्तों उस इंस्टीटूट का नाम Rudset Institute है
Rural Development and self-employment training institute
ये पुरे इंडिया में 28 जगहों पर फैला हुआ है 28 इसके मेन-मेन ब्रांचेज है और ये जो चलता है SMD TRUST SYNDICATE BANK & CANRA BANK से चलता है यहाँ पर आपको फ्री में courses कराये जाते है और कई ब्रांचेज में होस्टल भी फ्री दिया जाता है और food भी दिया जाता है और दोस्तों इसमें job भी दिलाया जाता है तो चलिए देखते है की इनके ब्रांचेज कहाँ-कहाँ पर है और कौन-कौन से ब्रांचेज में auto cad उपस्थित है.
और कैसे इसमें आपको admission मिलेगा सब कुछ डिटेल्स में जानते है इसके लिए आपको google पर search करना है rudset http://rudsetitraining.org/web/ तो जैसे ही आप rudset लिखोगे google पर तो आपके सामने आयेगा rudset institute तो आपको इस पर click कर देने है.
तो आप rudset की official वेबसाइट पर आप आ जायेंगे तो आपके सामने home पेज पर ही जब थोडा सा निचे जाओगे तो आपको 28 इंस्टीटूट निचे देखने को मिल जायेंगे जहाँ से आप इसको फ्री सिख सकते हो आपको इसमें उनका मोबाइल नंबर भी देखने को मिल जायेगा जिसमे से आप इनको contact करके आप इनसे सारी जानकारी ले सकते है आपको इनको कॉल करना है और इनसे पूछना है.
auto cad का कोर्स कब से स्टार्ट हो रहा है और तब ये आपको एक फॉर्म भरने के लिए बोलेंगे तो आपको वो फॉर्म भर देना है या तो फिर आप सीधा इनकी वेबसाइट पर जाकर apply कर देना है और जो भी आपका पूछना है वो सब कुछ इनसे पुच सकते हो और आपको देखना है की आपके पास में कौन सा इंस्टीटूट है आपको वहां से सिख लेना हैऔर age के बात करे तो 18 साल कम से कम है और जादा के कोई बात नहीं है अगर आप 40 साल के भी हो तो कोई बात नहीं आपका हो जायेगा
यहाँ पर आपको लाइफ में शिर्फ़ एक बार ही कोर्स करने को मिलेगा दोबारा यहाँ अपर आप अनहि कर सकते है कोई दूसरा कोर्स जैसे मानलो अपने एक कोर्स auto cad का सिख लिया और दूसरा और कोई करना है तो नहीं कर सकते हो हाँ अगर आपको job नहीं मिलती है तो आपको फिर दोबारा सिखने को मिल सकता है यहाँ पर कोई लड़की चाहे तो ब्यूटीपार्लेर भी कर सकती है उसका भी कोई पैसा नहीं लगेगा तो यहाँ पर इसी तरह के बहुत सारे कोर्स आपको मिल जायेंगे जो आप फ्री में वो भी हिंदी में सिख सकते है
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Best AutoCad Courses for Beginners कैसे फ्री में करे जरुर पसंद आई होगी मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को फ्री Skills मिल पाए ताकि हर किसी के अन्दर कोई न कोई Skills हो ताकि वह भी अपने लाइफ में अच्छे से पैसे कमा पाए अगर आपके पास कोई Skills नहीं है तो आज के समय में कोई job नहीं मिल पाती है. तो इस तरीके के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे Sites या Internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
Internship Kaise Kare in Hindi
यदि आपको यह Best AutoCad Courses for Beginners पाए पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
“Nice info!”
“Great share!”
“Useful post”
“Amazing write-up!”
aap ki bate humko shamaj me a gai hai