BBA और MBA कोर्स करने के फायदे क्या है?

BBA aur MBA course karne ke fayde kya hai- आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स बीबीए और एमबीए कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर बीबीए और एमबीए कोर्स करने के फायदे क्या है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बीबीए और एमबीए कोर्स करने के फायदे के बारे मे बतायेंगे.

BBA कोर्स क्या है (What is BBA in Hindi)

BBA aur MBA course karne ke fayde kya hai

BBA का फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration होता है जो स्टूडेंट Education, Finance, और सेल्स मे इंटरेस्टेड होते है वो बीबीए कोर्स कर सकते हैं बीबीए मे स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट, मार्केटिंग, अकाउंटिंग, ऑर्गनाइजेशनल बिहैवियर, और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट आदि के बारे मे पढ़ाया जाता है इस कोर्स को आप फुल टाइम कॉरेस्पोंडेंस और ऑनलाइन भी कर सकते हैं इस कोर्स को साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं BBA कोर्स की फीस लगभग 45,000 से 50,000 तक हो सकती है.

BBA कोर्स करने के फायदे क्या है (Benefits of BBA course)

बीबीए कोर्स करने के कई सारे फायदे हैं

  • ये एक प्रमोशनल डिग्री कोर्स है जिसके द्वारा आप analytical स्किल्स, स्ट्रेटजिक स्किल्स, बिजनेस सेन्स और प्रोफेशनल टैलेंट डेवलप कर सकते है.
  • बीबीए के द्वारा आपको Management की डीप नॉलेज मिलती है.
  • इस कोर्स की ड्युरेशन 3 साल होती है जिसमें आपको मैनेजमेंट की बेसिक चीजें सिखाई जाती है.
  • बीबीए कोर्स करने के बाद आप अच्छी करियर ओप्पोर्चुनिटीस पा सकते हैं क्योकि ये एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है इसीलिए बीबीए करने वाले candidate को जल्दी जॉब मिल जाती है और सैलरी भी अच्छी मिलती है.
  • अन्य ग्रेजुएट डिग्री करने वाले candidate की तुलना मे बीबीए कोर्स करने वाले candidate के लिये एमबीए कोर्स करना आसान होता है क्योकि उन्हें बीबीए मे इसके बेसिक फंडामेंटल्स पता होते हैं.
  • बीबीए कोर्स करने वाले candidate को अच्छी सैलरी package के साथ ही अच्छी जॉब ओप्पोर्चुनिटीस भी ऑफर की जाती हैं जैसे- HR Executive, Sales Executive, Marketing Executive, Marketing Manager, Entrepreneur , Financial Advisor, और Public Relations Manager आदि के पोस्ट पर जॉब पा सकते हैं और 3 लाख से 5 लाख रुपये तक सैलरी package पा सकते हैं आपकी ये सैलरी आपके एक्सपीरियन्स और स्किल्स पर डिपेंड करती है.
  • बीबीए कोर्स आपको कम इन्वेस्टमेंट मे financial इंडिपेंडेंट बना सकता है क्योकि इस कोर्स को करके आप किसी रेपुटेड ऑर्गनाइजेशन मे अपना करियर बना सकते हैं.

MBA कोर्स क्या हैं (What is MBA in Hindi)

MBA का फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है बीबीए कोर्स करने के बाद आप एमबीए भी कर सकते है

MBA कोर्स को साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट्स कर सकते हैं इस कोर्स को आप पार्ट टाइम, फुल टाइम, ऑनलाइन और Distance Education से भी कर सकते हैं इस कोर्स की ड्युरेशन 2 साल होती है इस कोर्स को करने के बाद आपको टॉप करियर ओप्पोर्चुनिटीस मिल सकती है. आज के टाइम मे बीटेक, बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए ग्रेजुएट candidate एमबीए कोर्स का ऑप्शन चुन रहे हैं.

MBA कोर्स करने के फायदे क्या हैं (Benefits of MBA course)

MBA कोर्स करने के निम्नलिखित फायदे हैं

  • एमबीए हायर सैलरी Package ऑफर करता है और साथ ही एमबीए कोर्स करने वाले Candidate को टॉप जॉब ओप्पोर्चुनिटीस मिलती है अगर आप बीबीए के बाद एमबीए करते है तो आपका सैलरी Package काफी बढ़ जाता है.
  • एमबीए ग्लोबल exposure प्रोवाइड कराता है क्योकि ये डिग्री पूरे वर्ल्ड मे Recognized है इसीलिए इस डिग्री के साथ आप किसी भी फील्ड मे होने लिए करियर ऑप्शन एक्सपोर कर सकते हैं.
  • एमबीए आपकी स्किल्स डेवलपमेंट करता है क्योकि इस कोर्स मे आपको मैनेजमेंट स्किल्स के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स भी सीखते हैं और इससे आपकी पर्सनालिटी भी इम्प्रूव होती है.
  • एमबीए बहुत से Specialization ऑफर करता है जैसे- जनरल मैनेजमेंट, स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिज़नेस, फाइनेन्स, मार्केटिंग, Entrepreneurship, आईटी मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज और ऑपरेशन्स मैनेजमेंट आदि मे से कोई भी कोर्स कर सकता है और अपने करियर को बेहतर बना सकता है.
  • एमबीए करने के बाद आप मैनेजमेंट करने वाली पोजीशन्स जैसे Finance मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर, Product मैनेजर, डेटा एनालटिक्स मैनेजर, ऑपरेशन्स मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, एडवरटाइजिंग मैनेजर, इंटरनेशनल बिज़नेस मैनेजर आदि पोजीशन्स पर जॉब पा सकते है और 4 लाख से 10 लाख पर एनम तक का सैलरी पैकेज कमा सकते हैं आपकी ये सैलरी आपके एक्सपीरियन्स और स्किल्स पर डिपेंड करती है.
  • एमबीए इंटरप्रोन्योरल स्किल्स डेवलप करता है इसीलिए बहुत से एमबीए पोस्ट ग्रेजुएट्स Entrepreneur बनने का ऑप्शन भी चुनते हैं एमबीए प्रोग्राम मे अपना बिज़नेस शुरू करने से रिलेटेड ज़रूरी नॉलेज और स्किल्स प्रोवाइड की जाती है और इस कोर्स के द्वारा candidate मे मार्केट को मैनेज करने, प्लैनिंग करने और Finances बिल्ड करने की नॉलेज हो जाती है.
  • इन कोर्स से आप ऐसे एन्वायरमेंट मे रहते है जहाँ उन्हें बिज़नेस का ओवरव्यू मिलता है बिज़नेस एन्वायरमेंट मे होने वाली हर नई अपडेट मिलती रहती है.

इसे भी पढ़े?

कलेक्टर कैसे बने

SDM और DSP में किसके पास ज्यादा पॉवर होती है

बैंक मैनेजर कौन होता है

12th के बाद दिल्ली पुलिस कैसे ज्वाइन करें

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारा ये (BBA aur MBA course karne ke fayde kya hai) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी युजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको बीबीए और एमबीए कोर्स के फायदे से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,

हमारी ये (BBA aur MBA course karne ke fayde kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग बीबीए और एमबीए कोर्स करना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

1 thought on “BBA और MBA कोर्स करने के फायदे क्या है?”

Leave a Comment