battleground mobile india launch date hindi
बैटलग्राउंड्स एक प्रकार का गेम है ये ऑफिसियली अभी लांच नही हुआ है ये गेम भारत में कुछ चुनिन्दा लोगों को दे दिया गया है ये गेम बिलकुल pubg के जैसा ही है बैटलग्राउंड्स गेम को ज्यादा देर तक खेलने से दिक्कत हो सकती है अगर आप 18 साल से ऊपर हैं तभी आप ये गेम खेल सकते हैं.
हर कंट्री के हिसाब से इसमें चेंज किया गया था भारत में भी इसमें अपने हिसाब से कुछ चेंज किये गये हैं ये गेम भारत में सिर्फ 18 साल के ऊपर के लोगों को दिया गया है इस गेम में गोली लगने पर लाल रंग का ब्लड दिखता था वहाँ पर हरे रंग की पत्तियां यूज की गयी है मतलब हरे रंग का ब्लड यूज किया गया है क्युकी इसमें इंटरनेशनल ग्लोबल वाला विज़न था उसमे भी ब्लड में ग्रीन कर सकते थे.
इसकी थीम बिलकुल स्काई ब्लू जैसी होगी क्युकी ये ही गेम ग्लोबल वर्जन वाला है इस गेम में सर्वर और प्राइवेसी वगैरह पर ध्यान दिया गया है बैटलग्राउंड्स गेम को क्रेफ्टोन ने टेंसेंन्ट कंपनी से अलग होकर बनाया है.
आप इस गेम को कैसे डाउनलोड करके चला सकते हैं?
सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर एपीके एंड ओबीबी बीजीएमआई माई मोबाइल सर्च करना हैं और यहाँ से आप अपीके और ओबीबी फाइल्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद आप प्ले स्टोर में जाकर यहाँ पर एएसफाइल एक्सप्लोरर सर्च करना है उसके बाद आपको ऐप्प इन्फो पर जाना है उसके बाद नीचे आने पर आपको एडवांस्ड सेटिंग इन द ऐप्प का ऑप्शन मिलेगा
यहाँ पर जाकर आपको कुछ ऑप्शन्स इनेबल करना है जैसे- शो हैडर फाइल्स, शो लास्ट मॉडिफाई डेट, शो साइजेज, कस्टम पाथ, इनेबल मरक्यू इफेक्ट फोर, फाइल नेम्स, ओपन फाइल एंड न्यु टास्क और शो परमिशन आदि.
इसके बाद आपको फाइल मैनेजर ओपन करना है वहाँ पर आपको एंड्राइड का ऑप्शन मिलेगा जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो वहाँ पर आपको ओबीबी का फोल्डर मिलेगा उसके अंदर जाकर आपको com.pubg.imobile नाम का एक फोल्डर क्रिएट करना है इसके बाद सिम्पली आपने जहाँ पर फाइल डाउनलोड किया है वहाँ पर जाना है और जो ओबीबी फाइल हाई एमबी की है
उसे कॉपी करना है और वापस एंड्राइड के अंदर जाना है और ओबीबी के अंदर जाना है और वहाँ पर जो फोल्डर क्रिएट किया था उसके अंदर उस फाइल को पेस्ट कर देना है, ये पूरी प्रोसेस करने के बाद एक बार फोन को रिस्टार्ट कर देना है फोन को रिस्टार्ट करने से जब आप गेम को ओपन करेंगे तो बीजीएम गेम है वो रन हो जायेगा लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना है
आपने जिस ईमेल आईडी से आपने प्रीरजिस्ट्रेशन किया था वही ईमेल आईडी आपके प्लेस्टोर में होनी चाहिये अगर आपने प्री रजिस्ट्रेशन नही किया है और आप कोई दूसरी ईमेलआईडी यूज कर रहे हैं तो यहाँ पर ये आपको एरर मेसेज शो करेगा कि आप अभी इस गेम को नही खेल सकते हैं जिन लोगों ने प्रीरजिस्ट्रेशन कर रखा है वही लोग एपीके और ओबीबी फाइल के जरिये इस गेम को एक्सेस कर सकते हैं.
5G फोन कब लांच होने वाला है | 5G मोबाइल इंडिया मे लांच हुआ
Software कैसे बनता है? | सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?
आज आपने क्या सीखा?
हमे उम्मीद है कि हमारा ये (battleground mobile india launch date hindi) आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा इसमें हमने आपको ये भी बताया है कि किस तरह आप इस गेम को डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं, हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो भी इस गेम को डाउनलोड करके एन्जॉय करना चाहता है उसके साथ भी इस आर्टिकल को जरुर शेयर कीजिये.

https://www.freeskillsindia.com/
नमस्कार दोस्तों, मैं Shailendra Maurya, Freeskillsindia का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 #We Freeskillsindia Team Support DIGITAL INDIA