ATM Guard kaise bane- आज के समय बहुत से लोग एटीएम के बारे में जानते हैं और कुछ कैंडिडेट एटीएम गार्ड बनना भी चाहते होंगे, लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होती है इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एटीएम गार्ड बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.
Table of Contents
एटीएम गार्ड कौन होता है

एटीएम सिक्योरिटी गार्ड भी बैंक के कर्मचारी की तरह ही काम करता है जिसकी ड्यूटी बैंक के एटीएम पर लगती है उनकी ड्यूटी सिफ्ट वाइज होती है किसी को दिन में तो किसी को रात में अपनी ड्यूटी करनी होती है. एक सिक्योरिटी गार्ड को 12 घंटे ड्यूटी करनी होती है उसके बाद 12 घंटे दूसरे सिक्योरिटी गार्ड को ड्यूटी शुरू होती है.
एटीएम गार्ड का काम क्या होता है
एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड का काम ज्यादा मेहनत का नही होता है लेकिन इस काम में जिम्मेदारी ज्यादा होती है जिस भी बैंक के एटीएम पर गार्ड की ड्यूटी लगी होती है वहां पर एटीएम मशीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एटीएम सिक्योरिटी गार्ड की होती है इनकी ड्यूटी वहां पर इसलिए लगाई जाती है जिससे कोई भी एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी न कर सके, लेकिन अगर कोई ऐसा करता है तो उसे रोकना और उसके बारे में बैंक शाखा और पुलिस को सूचना देना आदि, कार्य को करने की जिम्मेदारी एक एटीएम सिक्योरिटी गार्ड की होती है.
एटीएम से पैसे निकालने के लिए आये व्यक्तियों की मदद करना, अगर उन्हें किसी तरह की समस्या आ रही है तो हल करना, एटीएम मशीन के खराब हो जाने पर बैंक को सूचित करना, आदि जैसे सभी काम एटीएम गार्ड द्वारा किये जाते हैं.
अगर एटीएम पर पैसे निकालने आये व्यक्तियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है तो उस भीड़ को कंट्रोल करना, एक-एक करके व्यक्तियों का अंदर भेजना, जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, आदि जैसे सभी काम एटीएम गार्ड द्वारा किये जाते हैं.
एटीएम गार्ड बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
एटीएम गार्ड बनने के लिए कैंडिडेट का 10th पास होना जरूरी है और स्थ ही साथ आपको बोलचाल की भाषा भी अच्छी होनी चाहिए जिससे ग्राहकों के साथ अच्छे से बात कर सकें. जिस भी क्षेत्र में एटीएम है आपको वहां की लोकल लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए और साथ ही आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश भी आनी चाहिये. एटीएम गार्ड बनने के लिए कैंडिडेट की ऐज 21 साल 30 साल के बीच होनी चाहिए.
एटीएम गार्ड के लिए भर्ती कैसे होती है
प्राइवेट बैंकों में एटीएम गार्ड की सीधी भर्ती निकलती है जिसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और इसके सिलेक्शन प्रोसेस में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू के आधार पर ही आपका सिलेक्शन किया जाता है और अब तो बहुत से शहरों में एजेंसियां भी खुल गयी है जो बैंकों को एटीएम सिक्योरिटी गार्ड की सर्विस प्रोवाइड करते हैं, और इसके द्वारा भी समय-समय पर भर्तियाँ निकाली जाती है आप इनमे भी ऑनलाइन जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
एटीएम गार्ड की सैलरी कितनी होती है
एटीएम सिक्योरिटी गार्ड को प्रतिमाह 8 हजार से 15 हजार रूपये के लगभग सैलरी मिलती है.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (ATM Guard kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको एटीएम गार्ड बनने के बारे में पूरी जानकारी दी है, हमारी ये (ATM Guard kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग एटीएम गार्ड बनाना चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.
Sudha Verma Freeskillsindia की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं | यह Freeskillsindia के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | इनके प्रयासों के कारण Freeskillsindia एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं
बैंक एटीएम सिक्योरिटी जॉब
Mo9328430710
गांव -वडेला/तालुका -लिमखेडा /जिल्लो।-दाहोद
Jop Dahod Gujarat India Limited
Mo9328430710