Artist kaise bane in hindi- आप में से बहुत से लोग आर्टिस्ट बनना चाहते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए शुरुआत कैसे करें अगर नही, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको आर्टिस्ट बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
आर्टिस्ट कौन होता है? (What is Artist in hindi)

अगर कोई व्यक्ति अच्छी और तरह-तरह की नई डिजाईन्स बनाता है अच्छी पेंटिग करता है किसी का आर्ट वर्क अच्छा है वो आर्टिस्ट होता है एक आर्टिस्ट का काम डिजाईन फील्ड में नई-नई टेक्नोलॉजी का यूज करके आर्ट तैयार करना और क्लाइंट्स द्वारा पसंद की गयी डिजाईन को तैयार करना जैसे बहुत से काम होते हैं.
आर्टिस्ट कितने तरह के होते हैं?
आर्टिस्ट की दो केटेगरी होती है एक फाइन आर्टिस्ट और दूसरी कमर्शियल आर्टिस्ट.
फाइन आर्ट क्या है?
इसमें पेंटिंग्स, स्कल्पचर, इलस्ट्रेशन आते है एक फाइन आर्टिस्ट का काम नये-नये मेथार्ड्स को डेवेलेप करना होता है और इसके लिए आपको वीविंग, neating, गल्स ब्लोविंग, पेंटिंग, ड्राइंग और स्कल्पटिंग जैसी टेक्निक्स की हेल्प लेनी होती है.
फाइन आर्टिस्ट बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है?
फाइन आर्टिस्ट बनने के लिए स्पेसिफिक सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए कोई क्राइटेरिया नही है, वैसे तो कुछ कॉलेज मिनिमम 10th क्लास पास करने वाले स्टूडेंट्स को इसके लिए एलिजिबल मानते हैं लेकिन अगर आपने 12th क्लास पास किया है तो आप डिप्लोमा और बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं कुछ इंस्टिट्यूट पेंटिंग और ड्राइंग जैसे टेस्ट लेने के बाद अपने कोर्सेज में एडमिशन दे देते हैं. पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास फाइन आर्ट में बैचलर डिग्री होना जरूरी है फाइन आर्ट में कुछ कॉलेज मेरिट बेस पर और कुछ कॉलेज रिटेन टेस्ट पर भी एडमिशन दे देते हैं.
कमर्शियल आर्ट क्या है?
इसमें ग्राफ़िक डिजाईन, एडवरटाइजिंग, ब्रांडिंग लोगो, और बुक इलस्ट्रेशन आती हैं. और एक कमर्शियल आर्टिस्ट का काम क्लाइंट्स के साथ मीटिंग करके ये डिसाइड करना कि उन्हें किस तरह का प्रोडक्ट चाहिए और उसके अनुसार अपनी पेंटिंग को तैयार करना.
कमर्शियल आर्टिस्ट बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है?
इसमें आप अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर डिग्री कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं आप आर्ट में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर लिया हो डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है.
आर्टिस्ट बनने के लिए आप में कौन-कौन सी स्किल्स का होना जरूरी है?
आर्टिस्ट बनने के लिए फॉर्मल कोर्सेज के अलावा आपने कुछ स्किल्स का होना भी जरूरी है जैसे- क्रेटिविटी, कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिटिकल थिंकिंग, नेटवर्किंग स्किल्स, टेक नॉलेज, पैशन, हार्ड वर्क, डिस्प्लिन, प्रेजेंटेशन स्किल्स, स्केचिंग स्किल्स, और आर्टिस्टिक स्किल्स, आदि.
आर्टिस्ट बनने के लिए आप फाइन और कमर्शियल आर्ट कोर्स कहाँ से करें?
फाइन आर्ट और कमर्शियल आर्ट कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज है-
स्कूल ऑफ़ म्यूजिक, मुंबई,
नाट्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ कत्थक एंड कोरियोग्राफी (Choreography), बंगलोर,
द इंडियन कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड ड्राफ्ट्समैनशिप, कोलकाता,
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, थ्रिस्सुर,
इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स, वाराणसी,
तानसेनसंगीत महाविद्यालय, डेल्ही,
बंगाल म्यूजिक कॉलेज, कोलकाता,
सर जे.जे. इंस्टिट्यूट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट, मुंबई,
एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ, आदि.
आर्टिस्ट का कोर्स करने के लिए फीस कितनी पड़ती है?
आपकी फीस आपके कोर्स और कॉलेज पर डिपेंड करती है जहाँ पर आप एडमिशन ले रहे हैं बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट की कोर्स फीस लगभग 86 हजार से 6 लाख रूपये तक हो सकती है और बीएफए कमर्शियल आर्ट्स की कोर्स फीस लगभग 1 लाख रूपये तक हो सकती है.
एक आर्टिस्ट बनने के लिए आप कौन-कौन सी जॉब आप्शन्स पा सकते है?
इलस्ट्रेशन, कार्टूनिस्ट, ग्राफ़िक आर्टिस्ट, आर्ट डायरेक्टर, ज्वेलरी आर्टिस्ट, टैटू आर्टिस्ट और स्कल्प्चर की जॉब प्रोफाइल पर काम सकते हैं. एक आर्टिस्ट बनने के बाद आप आर्ट स्टूडियो, पब्लिशिंग हाउसेस, फ्रीलांस प्रोजेक्ट, एडवरटाइजिंग कम्पनीज, फोटोग्राफी, फैशन हाउसेस, मैन्युफैक्चरिंग फर्म, टीचिंग, टेलीविज़न, मल्टी-नेशनल कम्पनीज, और कॉर्पोरेट बिज़नेस की फील्ड में जॉब कर सकते हैं.
आर्टिस्ट के फील्ड में सैलरी कितनी मिलती है?
इसमें फाइन आर्ट और कमर्शियल आर्ट फील्ड में एक आर्टिस्ट को मिलने वाली स्टार्टिंग एनुअल सैलरी 2 लाख 85 हजार से रूपये तक हो सकती है एक ग्रहिक आर्टिस्ट को फ्रेशर तौर पर 1 लाख 20 हजार रूपये एनुअल सैलरी मिल सकती है.इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी ये सैलरी कितनी भी हाई हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें?
Cerebral Palsy क्या है? | What is Cerebral Palsy in hindi
AIIMS में एडमिशन कैसे मिलता है? | What is AIIMS in Hindi
ICAR एग्जाम क्या है? | What is ICAR exam in hindi
M.Sc नर्सिंग कोर्स क्या है? | एमएससी नर्सिंग कोर्स का सिलेबस?
आज आपने क्या सीखा?
हमे उम्मीद है कि हमारा ये (Artist kaise bane in hindi) आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा, इसमें हमने आपको आर्टिस्ट बनने से रिलेटेड जानकारी दी है
हमारी ये (Artist kaise bane in hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ भी कीजियेगा.