आर्मी सोल्जर और पुलिस कांस्टेबल की सैलरी के कितना फर्क है?

Army Soldier and Police Constable ki salary me difference kya hai- आर्मी सोल्जर्स और पुलिस कांस्टेबल के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा. बहुत लोग आर्मी में जाकर देश की सेवा करना पसंद करते है और बहुत लोग पुलिस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं आर्मी और पुलिस में बहुत अंतर होता है दोनों के कार्य और पॉवर सब कुछ अलग-अलग होता है तो आज हम आपको इन दोनों की सैलरी के अंतर के बारे में बतायेंगे.

आर्मी सोल्जर और पुलिस कांस्टेबल में क्या अंतर होता है?

Army Soldier and Police Constable ki salary me difference kya hai
Image Credit: Shutterstock

आर्मी सोल्जर और पुलिस के काम अलग-अलग होते हैं. आर्मी डिफेन्स सर्विसेज के अंतर्गत आती है और पुलिस कांस्टेबल सिविल सर्विस के अंतर्गत आती है. आर्मी सोल्जर बाहरी अटैक्स से देश की सुरक्षा करते है और पुलिस देश के अन्दर रहकर लोगों की सुरक्षा करती है.

आर्मी सोल्जर और पुलिस कांस्टेबल की योग्यता में क्या अंतर होता है?

आर्मी सोल्जर बनने के लिए 10th में कैंडिडेट के 45% नम्बर होने चाहिए और प्रत्येक सब्जेक्ट में 33% नंबर होने चाहिए और पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए कैंडिडेट का 12th पास होना जरूरी है. आर्मी सोल्जर के लिए कैंडिडेट की ऐज साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए और पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए कैंडिडेट की ऐज 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.

आर्मी सोल्जर और पुलिस कांस्टेबल की सैलरी में कितना अंतर होता है?

आर्मी सोल्जर को भत्ता जोड़कर स्टार्टिंग में 33,000 से 35,000 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाती है उनकी ये सैलरी अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है और पुलिस कांस्टेबल को स्टार्टिंग में 20,000 से 30,000 के रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है. दोनों के वेतन में हर साल बढ़ोत्तरी होती है.

आर्मी सोल्जर और पुलिस कांस्टेबल की फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या अंतर होता है?

आर्मी सोल्जर के लिए हाइट 170cm और चेस्ट 77cm (5cm का फैलाव) होना चाहिए और वेट 50kg होना चाहिए और पुलिस कांस्टेबल के लिए हाइट 168cm, चेस्ट 79cm (5cm का फैलाव) और वेट 40kg होना चाहिए.

आर्मी की भर्ती में 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है और पुलिस की भर्ती में 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

इसे भी पढ़ें?

तहसीलदार कैसे बनें? | तहसीलदार के लिए अप्लाई कैसे करें?

NCC में फिजिकल टेस्ट कैसे होता है? | NCC में क्या होता है?

SDM kaise bane | SDM के लिए अप्लाई कैसे करें?

DM कैसे बने पूरी जानकारी जानिए हिंदी में | What is dm in hindi

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमे उम्मीद है कि हमारा ये (Army Soldier and Police Constable ki salary me difference kya hai) आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और काफी हेल्पफुल भी होगा इसमें हमने आपको आर्मी सोल्जर और पुलिस कांस्टेबल की सैलरी में कितना फर्क होता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.

हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर भी कीजियेगा.

1 thought on “आर्मी सोल्जर और पुलिस कांस्टेबल की सैलरी के कितना फर्क है?”

Leave a Comment