आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स APO एग्जाम की तैयारी कर रहे होंगे और कुछ स्टूडेंट्स इसका एग्जाम देने के बारे मे सोच रहे होंगे लेकिन उन्हें APO एग्जाम के बारे मे पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही होगी तो ऐसे स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े, क्योकि इसमें हमने आपको APO एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है.
APO एग्जाम क्या होता है (What is APO exam in Hindi)

APO का फुल फॉर्म Assistant Prosecution Officer होता है इन्हें सहायक अभियोजन अधिकारी/सरकारी वकील भी कहा जाता है राज्य सरकार द्वारा हर एक जिले के न्यायालय मे 1 या उससे ज्यादा सरकारी वकीलों की नियुक्ति करती है जो कोर्ट मे सरकार का पक्ष रखने का काम करते है और राज्य सरकार का बचाव भी करते हैं और उससे रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स और गवाहों को कोर्ट मे पेश करने का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें- Agriculture Scientist कैसे बनें
कुछ राज्यों मे ये एग्जाम अलग-अलग नाम से भी होता है जैसे मध्यप्रदेश मे ADPO एग्जाम, राजस्थान मे APP एग्जाम आदि.
APO एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
APO एग्जाम देने के लिए candidate का LLB पास होना जरूरी हैं और अगर आप 12th पास करने के बाद BA LLB का कोर्स करते हैं तो ये कोर्स 5 साल का होता है लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद LLB कोर्स करते है तो यह 3 साल का होता है इस तरह 12th बाद BA LLB और ग्रेजुएशन करने के बाद LLB करने वाले दोनों candidate APO का एग्जाम दे सकते हैं. इसका एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए candidate की ऐज 21 से 40 साल के बीच मे होनी चाहिए ऐज मे एससी/एसटी/ओबीसी candidate को 5 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार एससी/एसटी/ओबीसी candidate की ऐज 18 से 45 साल के बीच मे होनी चाहिए.
APO एग्जाम देने के लिए प्रोसेस क्या है?
APO एग्जाम के प्रोसेस मे सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होता है इस एग्जाम को लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) द्वारा कंडक्ट किया जाता है अलग-अलग राज्यों मे सेलेक्शन प्रोसेस मे कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.
प्रारंभिक परीक्षा
इस एग्जाम 150 नंबर का होता है इसे दो पार्ट मे बांटा जाता है पार्ट1 एंड पार्ट2, पार्ट1 मे जनरल नॉलेज के 50 नंबर के 50 प्रश्न, और पार्ट2 मे एक्ट एंड लॉ रिलेटेड 100 नम्बर के 100 प्रश्न पूछे जाते है इसमे 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं.
Act and Law
- Indian Panel Code
- Indian Evidence Act
- Criminal Procedure Law
- Police Act and Regulation Under this Act
मुख्य परीक्षा
ये 400 नंबर का पेपर होता है और इसमें 4 पेपर होते हैं सभी पेपर 100-100 नंबर के होते है और सभी पेपर का समय 3-3 घण्टे होता है इसमें आपको प्रश्न का उत्तर लिखना होता है इसमें जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर, और Evidence Law से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है.
जनरल नॉलेज
- Indian Culture
- Environment
- Botany
- Indian Economy
- Geology
- Basic GK
- Famous Days and Dates
- Chemistry
- Indian History
- Geography
- Physics
- Invention in the world
- Sports
- Indian Parliament
- Basic Computer
- Famous Books and Authors
जनरल हिंदी
- सन्धियां
- रस
- कारक
- वचन
- पर्यायवाची
- तद्भव और तत्सम
- अलंकार
- वाक्यांश के लिए एक शब्द
- वर्तनी
- विलोम
- वाक्य सुधार
- वाक्य संशोधन
- त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर
- General Exceptions
- Joint and Constructive Liability
- Criminal Conspiracy
- Offense against Public tranquility
- Offense against human body
- Offense against women
- Offense against property constitution
- Trial of cases
- Bail, and Bonds
- Revision and Appeals
- Power, function and duties of various
- Police officer
- Under the police act
- Maintenance of public order and public tranquility
Evidence Law
- Relevancy of facts
- Admission and Confession
- Dying and Declaration
- Oral and Documentary evidence
- Burden of proof
- Witness Including their examination
इंटरव्यू
पेपर क्लियर करने वाले candidate को इंटरव्यू (APO Exam kya hai) के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू पास करने वाले candidate को सरकारी वकील बना दिया जाता है उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
APO एग्जाम का फॉर्म भरने लिए अप्लाई कैसे करें?
APO एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए candidate को अपने राज्य की लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप अपने राज्य मे चल रही सभी वैकेंसीज के बारे मे जानकारी ले सकते है जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आप uppsc.up.nic.in की वेबसाइट पर जाकर इसकी वैकेंसीज के बारे मे पता कर सकते है वहां पर आपको activity dashboard का ऑप्शन मिल जाएगा जिसके नीचे आपको उस समय चल रही सभी वैकेंसीज मिल जाएँगी जिन पर क्लिक करके आप उनके बारे मे जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं
APO एग्जाम पास करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलती है?
APO एग्जाम पास करके के बाद candidate एक सरकारी वकील बन जाता है और एक वकील को 45,000 से 50,000 रुपए के लगभग सैलरी दी जाती है आपकी ये सैलरी एक्सपीरियन्स और समय बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जाती है.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
हम आशा करते हैं कि हमारा ये (APO Exam kya hai) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल में हमने आपको APO एग्जाम से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है.
हमारी ये (APO Exam kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स 12th बाद APO एग्जाम देना चाहते है उनके साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा और अगर आप किसी भी टॉपिक के बारे मे जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बता दीजियेगा.