अगर आप Android app के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में Android app से रिलेटेड पूरी जानकरी दी है.
Android app क्या होता है (What is Android app in Hindi)
जो कोर्स आपको बताने वाला हूँ ये बिलकुल फ्री है और कभी भी आप इस कोर्स को सिख सकते हो और ये बेसिक से advance लेबल का है और दोस्तों एंड्राइड OS विंडोज को भी पीछे छोड़ दिया है.
ये world का बहुत ही पोपुलर OS बन चूका है पूरी दुनिया में जितने भी स्मार्ट phone है 70% से 80% केवल एंड्राइड OS पर चलते है इसी लिए एंड्राइड डेवलपर्स की डिमांड बढती जा रही है एंड्राइड एप्प्स बनाना सिख जाओगे तो आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हो.
कम्पनी में App Developer की तरह जॉब कैसे करे?
दूसरा आप अपना खुद का एप्प बनाकर और उसमे ads लगाकर play store पर लांच कर सकते हो और उससे भी पैसे कमा सकते हो.
तीसरा आप freelancing कर सकते हो आप दुसरो के लिए एप्प बना सकते हो और उनसे पैसे ले सकते हो बहुत सारे option है सिर्फ इस सिंगल कोर्स को करने से और दोस्तों आप इस फिल्ड में कमाई का अंदाजा कुछ इस तरह से लगा सकते हो और जब आप अपना एंड्राइड phone खोलोगे.
और इन सभी एप्प के 10 , 10 हजार download है और 10 हजार download का मतलब ये हुआ की वो डेवलपर्स महीने के 20 हजार से भी जादा कमा रहा होगा तो चलिये देखते है की आप भी किस तरह से एंड्राइड डेवलपर्स बन सकते है इस कोर्स को करके वो free of cost हिंदी में तो जैसे की आपको पता ही है जहाँ पर पैसे कम लगते है वहा पर मेहनत बहुत जादा लगती है यहाँ पर आप खुद से एंड्राइड डेवलपर का कोर्स सिखने जा रहे हो
Have bare minimum knowledge of java
तो दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की सारा एंड्राइड java में कोडेड है तो इस कोर्स को स्टार्ट करने से पहले आपको बेसिक java आनी चाहिए और दोस्तों जिस एप्प के बारे में मै आपको बताने वाला हूँ उस एप्प से आप java भी सिख सकते हो.
यह ऐसा एप्प है दोस्तों जो की इंडियन भाषा में बनाया गया है और यहाँ पर कई तरह के courses है आपको हर तरह के digital courses यहाँ पर मिल जायेगा वो भी professional तरीके से बेसिक से advance हर तरह के courses आपको यहाँ पर मिलते है.
इस एप्प का मै कोई प्रचार नहीं कर रहा हूँ इस एप्प को खुद मेरा दोस्त use करता है इस लिए मैंने सोचा क्यों न इस एप्प को आप लोगो तक पहुचाया जाये.
Software
दोस्तों इस कोर्स को स्टार्ट करने से पहले आपको क्या करना है की अपने PC या लेपटॉप में Android Studio download कर लेना है.
Android Phone
आपके पास एक एंड्राइड phone होना चाहिए क्युकी जो भी एप्प आप बनोगे एंड्राइड स्टूडियो में उस एप्प को इंस्टोल करने के लिए आपके पास समार्ट phone होना चाहिए.
और अगर आपके पास स्मार्ट phone नहीं भी है तो आप इस एप्प को अपने एंड्राइड स्टूडियो में भी चेक कर सकते हो की बनने के बाद कैसा दिख रहा है.की कैसा दिख रहा है बनने के बाद लेकिन वो बहुत कम वहा पर स्पीड होती है.
तो इस लिए आपको बाद में दिक्कत होगी इस लिए आपके पास एंड्राइड phone होना चाहिए.
तो जब आप ये तीनो point बेसिक कवर कर लो तो उसके बाद आपको यह कोर्स करना है तो चलिये देखते है की इस कोर्स को स्टार्ट कैसे करना है.
तो सबसे पहले आपको google पर जाकर search करना है learnvern.com अगर आपको search करने में प्रॉब्लम हो तो आपको Free skills India के टेलीग्राम चैनल पर भी आपको इसका link मिल जायेगा.
तो जैसे ही आप इस साईट के home पेज पर पहुचेंगे तो साफ साफ लिखा मिलेगा की Free Tutorials , Free Certificate , Live Project , Many Language इसमे आपको कई तरह की भाषा में ये कोर्स मिलेगा तो आपका जो भी भाषा है आप उसमे सिख सकते है.
तो दोस्तों यहाँ से ही मै ये कोर्स आपको क्यों सिखने को बोल रहा हूँ आपको बहुत सारी वेबसाइट पर भी फ्री में भी ये कोर्स मिल जायेगा.
इसमें जो हिंदी है वो बिलकुल आपके समझ में आ जाएगी और साथ ही इसमें प्रोजेक्ट भी सामिल है ये लोग प्रोजेक्ट भी देते है और साथ फ्री certificate भी है.
तो इस लिए मै यहाँ से कह रहा हूँ और साथ ही सारा step by step ये लोग कवर किये है इस कोर्स को सिखने के लिए आपको इसमें अपने Gmail या Facebook से लॉग इन कर लेना है.
उसके बाद ही आप इस कोर्स को सिख पाएंगे तो इस तरह से आप इस कोर्स को सिख कर अपना करियर बना सकते है और इसका एप्प भी आता है learnvern के name से play store पर मिल जायेगा
अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है.
अगर आपको इस Android App Development Course में कुछ सिखने को मिला हो तो please social media जैसे facebook, whatsapp , Instagram,twitter जैसे साईट पर share करे और हम आपके लिए इसी तरह के फ्री skill को knowladge देते रहेंगे.
I hope guys like this Android App Development Course.
नमस्कार दोस्तों, मैं Shailendra Maurya, Freeskillsindia(मुक्त कौशल भारत) का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. #We Freeskillsindia Team Support DIGITAL INDIA
good bro apka article bahut achha hai thanks