Airport top 10 jobs in Hindi | Airport पर मिलने वाली टॉप 10 जॉब्स कौन-कौन सी है?

आप में से बहुत से स्टूडेंट्स एअरपोर्ट पर जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि एअरपोर्ट पर आप कौन –कौन सी पोस्ट पर जॉब पा सकते है अगर नही, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको एअरपोर्ट की मिलने वाली टॉप 10 बेस्ट जॉब्स के बारे में बतायेंगे.

एअरपोर्ट पर मिलने वाली टॉप 10 जॉब्स कौन-कौन सी है?

airport best jobs in hindi

कमर्शियल पायलट

एयरोप्लेन को चलाना उसे ऑपरेट करने का काम कमर्शियल पायलट का होता है पायलट बनने के लिए कैंडिडेट का 50% नंबरों के साथ ट्वेल्थ में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स पास होना जरूरी होता है उसके बाद कैंडिडेट किसी भी एविएशन इंस्टीट्यूट को जॉइन कर सकते हैं जिसमें डेढ़ से 2 साल की ट्रेनिंग दी जाए है जिसकी फीस लगभग 10 लाख से 30 लाख रूपये होती है.

पायलट बनने के लिए कैंडिडेट को तीन तरह के लाइसेंस की जरूरत पड़ती है पहला स्टूडेंट पायलट लाइसेंस जो सिर्फ 12 महीने के लिए वैलिड होता है दूसरा प्राइवेट पायलट लाइसेंस  यह लाईसेंस तब दिया जाता है जब कैंडिडेट 60 घंटे की उड़ान पूरी कर लेता है तीसरा लाइसेंस कमर्शियल पायलट लाइसेंस यह लाइसेंस तब दिया जाता है जब कंडीडेट अपनी 210 घंटे की उड़ान पूरी कर लेता है ये सभी लाइसेंस आपको ट्रेनिंग के दौरान ही मिल जाते हैं जिसके बाद आप किसी भी एयरलाइन्स में पायलट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कमर्शियल पायलट को प्रतिमाह 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 50 हजार रूपये के लगभग वेतन मिलता है.

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर

एरोप्लेन में कोई भी कमी आने पर उसे ठीक करना उसकी मरम्मत करने का काम एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर का होता हैं एयरक्रॉफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर बनने के लिए कैंडिडेट का एयरक्रॉफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग का कोर्स करना होता है जो 3 साल का होता है इस कोर्स में ऐडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का 50% मार्क्स के साथ ट्वेल्थ में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से पास होना ज़रूरी होता है इस कोर्स की फीस 4 लाख से 6 लाख रूपये के लगभग होती है जो कि अलग अलग कॉलेजों के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है. इन्हें प्रतिमाह 70,000 से 2 लाख रूपये के लगभग वेतन दिया जाता है इनका वेतन एक्सपिरियंस बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता जाता है.

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर टावर पर बैठकर रेडार रेडियो संचार आदि उपकरण के माध्यम से एरोप्लेन्स की लोकेशन को ट्रैक करते हैं पायलट को इंटरैक्शन देते हैं उनका मार्ग दर्शन करते हैं इस तरह के सभी काम एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा किये जाते हैं और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनने के लिए कैंडिडेट का इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन रेडियो इंजीनियरिंग या फिर इलेक्ट्रिकल फील्ड से इंजीनियरिंग की डगरी या ,एस्टर डिग्री होनी जरूरी होती है इसके बाद कैंडिडेट किसी भी एयरलाइन्स में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पद के लिए अप्लाई कर सकता हैं. इन्हें प्रतिमाह 60,000 से 90,000 रूपये के लगभग वेतन दिया जाता है.

एयर होस्टेस

एयर होस्टेस का काम यात्रियों का स्वागत करना, उन्हें उनकी सीट बताना, यात्रियों को इंस्ट्रक्शन देना, खाने पीने का सामान सेव करना, प्लेन में साफ सफाई देखना, यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा देना होता है एयर होस्टेस बनने के लिए अलग अलग तरह के तीन कोर्स उपलब्ध हैं सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स. इन कोर्सेज को करने के लिए कैंडिडेट ट्वेल्थ के बाद एडमिशन ले सकते हैं इनमें सर्टिफिकेट कोर्स आठ महीने से 1 साल की ड्यूरेशन का होता है जिसकी फिर से 50,000 से 1 लाख रूपये के लगभग होती है दूसरा डिप्लोमा कोर्स, इस कोर्स की ड्यूरेशन 8 महीने से 1 साल की ड्यूरेशन की होती है इसकी फीस भी 50,000 से 1 लाख 50 हजार रूपये के बीच में होती है लेकिन डिग्री कोर्स एक से 3 साल की ड्यूरेशन के होते हैं जिनकी फीस 1 लाख से 3 लाख रूपये के बीच में होती है कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट किसी भी एयरलाइन्स में जॉब पाने के लिए अप्लाई कर सकता है जिसके बाद इंटरव्यू के बेस पर कैंडिडेट का सेलेक्शन होता है एयर होस्टेस बनने के बाद कैंडिडेट को प्रतिमाह 40 हजार से 60 हजार रूपये के लगभग प्रतिमाह वेतन मिलता है.

ग्राउंड स्टाफ

ग्राउंड स्टाफ के अंतर्गत अलग अलग तरह की डिपार्टमेंट आते हैं जैसे- कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट, सिक्युरिटी डिपार्टमेंट, रैंप डिपार्टमेंट और कैटरिंग डिपार्ट. कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट का काम एअरपोर्ट पर रहकर कस्टमर की समस्याओं को सुनना और उनकी सहायता करना ,सिक्युरिटी डिपार्टमेंट का काम एअरपोर्ट पर तैनात रहकर सिक्युरिटी देना, रैंप डिपार्टमेंट का काम फ्लाइट में से यात्रियों के लगेज उतारना फ्लाइट की साफ सफाई उसमें डालना दोबारा से सामान लोडिंग करना होता हैं और कैटरिंग डिपार्टमेंट का काम फ्लाइट में यात्रियों को सर्व किए जाने वाले खाने पीने के सामान को चेक करना, उसकी देख रेख रखना आदि होते है ये सभी डिपार्टमेन्ट ग्राउंड स्टाफ के अंतर्गत आते हैं ग्राउंड स्टाफ बनने के लिए इंटरनेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है जबकि सिक्युरिटी और रैंप डिपार्टमेंट के लिए आप 12th के बेस पर भी अप्लाई कर सकते है इसके लिए कैंडिडेट की इंटरव्यू बेस पर सेलेक्शन किया जाता है. ग्राउंड स्टाफ ने सभी डिपार्टमेंट में 25 हजार से 45 हजार रूपये के लगभग प्रतिमाह वेतन मिलता है.

एअरपोर्ट मैनेजर

एअरपोर्ट मैनेजर का काम एअरपोर्ट पर होने वाली सभी ऐक्टिविटी को मैनेज करना, एअरपोर्ट पर काम करने वाले सभी इम्प्लॉइज के कार्यों की जांच करना, किसी यात्री के बहस करने पर उसे समझाना होता है एअरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट का बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन से या एविएशन फील्ड से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है इसमें कैंडिडेट और ट्वेल्थ के बाद BBA (एअरपोर्ट मैनेजमेंट, एविएशन), B.Sc (एविएशन), BMS, और BBM जैसे कोर्सेज करके अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं. उसके बाद कैंडिडेट किसी भी एयरलाइन्स में एअरपोर्ट मैनेजर के लिए अप्लाई कर सकते हैं इनका सेलेक्शन इंटरव्यू के बेस पर किया जाता है. एक एअरपोर्ट मैनेजर को प्रतिमाह 35,000 से 45,000 रूपये के लगभग सैलरी मिलती है.

एयर टिकटिंग स्टाफ

जहाँ से यात्री अपना टिकट लेते हैं वही पर एयर टिकटिंग स्टाफ को खड़े देखा होगा, इसके अलावा कुछ एजेंसीज भी है जो कि एयर टिकटिंग स्टाफ की जॉब प्रोवाइड दिलवाती है इनके अलग से अपने ऑफिस होते हैं जहाँ से यात्रियों को ऑनलाइन टिकट प्रोवाइड कराती है इन्हें Back Office एयर टिकटिंग स्टाफ कहा जाता है इस पद के लिए कैंडिडेट का ट्वेल्थ पास होना जरूरी है और इसके साथ ही एयरलाइन्स टिकटिंग कोर्स में डिप्लोमा किया होना चाहिए. एयर टिकटिंग का कोर्स से किसी भी इन्स्टिट्यूट से कर सकते हैं यह 6 से 12 महीने का कोर्स होता है जिसकी फीस 10,000 से 70,000 रूपये के लगभग होती है. एक एयर टिकटिंग स्टाफ को प्रतिमाह 20,000 से 32,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है.

एविएशन सेफ्टी इंस्पेक्टर

एविएशन सेफ्टी इंस्पेक्टर का काम काफी जिम्मेदारी वाला होता है एयरप्लेन के उड़ने से पहले उसके सभी इंस्ट्रूमेंट्स को चेक करना, कहीं कोई खराबी तो नहीं है सभी उपकरण सही से काम कर रहे हैं आदि सभी को चेक करने का काम एविएशन सेफ्टी इंस्पेक्टर का होता हैं एविएशन सेफ्टी इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट का एविएशन फील्ड से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है इसमें कैंडिडेट और ट्वेल्थ के बाद BBA (एअरपोर्ट मैनेजमेंट, एविएशन), B.Sc (एविएशन), BMS, और BBM जैसे कोर्सेज करके अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं कोर्स पूरा होने के बाद किसी भी एअरपोर्ट पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एविएशन सेफ्टी इंस्पेक्टर को प्रतिमाह 30,000 से 40,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है.

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर

फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का काम एरोप्लेन के इक्विपमेंट की मरम्मत से संबंधित सुझाव देना, उनकी जांच निरीक्षण से संबंधित रिकॉर्ड बनाये रखना, पायलट को लाइसेंस दिलवाना आदि जैसी सभी काम फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के होते हैं. फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनने के लिए कैंडिडेट का एविएशन फील्ड से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है जिसके बाद कैंडिडेट किसी भी एयरलाइन्स पे फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के लिए अप्लाई कर सकते हैं फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को प्रतिमाह 25,000 से 35,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है.

कस्टमर सर्विस एजेंट

कस्टमर सर्विस एजेंट का काम एअरपोर्ट पर आने वाले कस्टमर की सहायता करना, ये वही काउंटर पर खड़े रहते हैं और किसी भी यात्री को किसी भी तरह की समस्या होने पर उनकी मदद करते हैं कस्टमर सर्विस एजेंट बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है इसके साथ ही कैंडिडेट को हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज अच्छे आनी चाहिए कस्टमर से अच्छे से बात करना आना चाहिए और इसके साथ ही किसी भी कंपनी में सर्विस एजेंट के रूप में कम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिये, कस्टमर सर्विस एजेंट को प्रतिमाह 20,000 से 30,000 रूपये के लगभग वेतन दिया जाता है जो की एक्सपिरियंस बढ़ने के साथ साथ बढ़ता जाता है.

इसे भी पढ़ें?

Air Hostess कैसे बनें?

B.P.Ed कोर्स क्या है?

JELET क्या है?

ECC Course क्या है?

2 thoughts on “Airport top 10 jobs in Hindi | Airport पर मिलने वाली टॉप 10 जॉब्स कौन-कौन सी है?”

Leave a Comment