दोस्तों आप सभी लोग अग्निवीर की भर्ती के बारे में तो जानते ही है लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें सिलेक्टेड कैंडिडेट को काम क्या करना होगा अगर नही पता है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े, क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको अग्निपथ SSR और अग्निवीर MR भर्ती में भर्ती होने वाले कैंडिडेट को क्या काम करना होगा इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
अग्निवीर SSR अग्निवीर MR को क्या काम करना होगा?
अग्निवीर SSR के लिए-
अग्निवीर SSR का पूरा नाम सीनियर सेकन्डरी रिक्रूटमेंट होता है अग्निवीर SSR के द्वारा सिलेक्टेड कैंडिडेट को नाविक का पद दिया जाता है और इनमें भी अलग-अलग कई ब्रांच होती है जैसे सीमेन, इंजीनियर, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, लॉजिस्टिक, एविएशन, और मेडिकल आदि ब्रांच में कैंडिडेट्स को काम करना होता
सीमन ब्रांच
इसमें ज्यादातर सामान के रखरखाव और रिपेयरिंग से संबंधित काम करने होते हैं जिसमें ज्यादातर रस्सी का काम जहाजों के रखरखाव और रिपेयरिंग का काम इसके साथ ही छोटे उपकरणों जैसे चार्ट नेविगेशन उपकरण बंदूके हथियार छोटी नावों आदि सामान के रखरखाव और उनकी रिपेरिंग से संबंधित कार्य इस ब्रांच के अंतर्गत करने होती है.
इंजीनियर ब्रांच
इस ब्रांच में सेलर को टेक्निकल काम करने होंगे जिसमें उस जहाज पर यूज़ होने वाले टैंको, इंजन, ब्वाइलर, डीजल, अल्टरनेटर ATU और एसी आदि तकनीकी उपकरणों की देखरेख और उनकी रिपेरिंग करने का काम इस ब्रांच के अंतर्गत सेलर को करना होता है.
कम्यूनिकेशन ब्रांच
इस ब्रांच में ज्यादातर काम गोपनीय होता है यह जहाजों के सभी संचार उपकरणों को ऑपरेट और उन्हें रिपेरिंग करने का काम करते हैं.
इलेक्ट्रिकल ब्रांच
इस ब्रांच में कैंडिडेट्स को जहाज पर होने वाले बिजली आपूर्ति और बिजली के उपकरणों के रखरखाव और उनकी रिपेरिंग से संबंधित कार्य करने होते है.
लॉजिस्टिक ब्रांच
इसके अंतर्गत स्टोर कीपर और पेपर वर्क से संबंधित कार्य कैंडिडेट्स को करने होंगे इसके अंतर्गत प्लेन हेलिकॉप्टर के रखरखाव उनकी मरम्मत से संबंधित कार्य कैंडिडेट को करने होते है इसमें इंजन और बाकी उपकरणों की देखरेख उनकी देखभाल उनके खराब हो जाने पर उन्हें ठीक करना आदि इस तरह के कार्य इस ब्रांच के अंतर्गत आते हैं.
मेडिकल ब्रांच
इसमें जहाजों और अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारी के साथ कंपाउंडर के रूप में कार्य करना होगा एक तरह से चिकित्सा अधिकारी को सहायता करने का काम इस ब्रांच में कैंडिडेट को करना होगा.
इस तरह अग्निवीर SSR के पद पर सेलेक्ट हुए कैंडिडेट को इनमें से किसी भी ब्रांच में एक कार्यों पर लगाया जा सकता है और इस पद के लिए कैंडिडेट का सिर्फ फिजिकल केमिस्ट्री मैथ बायो या कंप्यूटर में से एक विषय के साथ 12th पास होना जरूरी है.
अग्निवीर MR के लिए –
अग्निवीर MR का पूरा नाम मैट्रिक रिक्रूटमेंट होता है इस पोस्ट के लिए 10th पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं इसमें भी अलग अलग ब्रांच होती है जैसे- शेप, स्टेवर्ड, सैनिटरी हाइजिनिस्ट और इनमे कैंडिडेट को अलग अलग तरह के कार्य करने होंगे.
Chef (MR)
इनका काम सभी नेवी मेंबर्स के लिए खाना बनाना और हर दिन कितना खाना बन रहा है और इसमें कितनी लागत आ रही है उसका सभी का रिकॉर्ड रखना और उनका हिसाब देना इस तरह की कार्य शेफ एमआर के अंतर्गत आते हैं और यहाँ पर उन्हें वेजिटेरियन और नॉनवेजिटेरियन दोनों तरह का जो भी ऑर्डर किया जाएगा उस तरह का खाना बनाना पड़ेगा.
स्टेवर्ड (MR)
इसके अंतर्गत ऑफिसर्स को खाना सर्व करना हाउसकीपिंग का काम जिसमें कमरों की साफ सफाई से संबंधित कार्य करने होंगे इसके साथ ही अकाउंटिंग का काम इसमें डेली उसे शिप पर कितना खर्च हो रहा है उसका हिसाब किताब रखना, ग्रोसरी स्टोर को मैनेज करना उनका रिकॉर्ड बनाए रखना इस तरह के कार्य ये स्टेवर्ड एमआर के अंतर्गत किये जाते हैं.
सैनिटरी हाइजिनिस्ट MR
इन्हें साफ सफाई के कार्य देखने होंगे जिसमें टॉयलेट बाथरूम मेस आदि की साफ सफाई करने का कार्य करना होगा.
इसे भी पढ़ें?
अग्निवीर भर्ती में NCC कैंडिडेट को मिलने वाले फायदे क्या होंगे?
अग्निवीर भर्ती के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स कौन-कौन से है?
अग्निवीर को क्या काम करना होगा?
अग्निपथ योजना से फायदा या नुकसान
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (agniveer ssr aur agniveer mr ko kya kaam karna hoga) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको अग्निपथ भर्ती में सिलेक्टेड कैंडिडेट को काम क्या करना होगा इससे रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है
हमारी ये (agniveer ssr aur agniveer mr ko kya kaam karna hoga) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.