अग्निवीर के लिए वेट, हाइट और चेस्ट कितना होगा?

दोस्तों आप सभी लोग अग्निवीर की भर्ती के बारे में तो जानते ही है लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें सिलेक्टेड कैंडिडेट का वेट, हाइट और चेस्ट कितना होना चाहिए अगर नही पता है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े, क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको अग्निवीर भर्ती में वेट, हाइट और चेस्ट कितना होना चाहिए इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

अग्निवीर के लिए वेट हाइट और चेस्ट कितना होगा?

अग्निवीर भर्ती में सबसे पहले फिजिकल होगा फिर दौड़ लगवाई जाएगी जिसमे कैंडिडेट की 1600 मीटर की दौड़ होगी इसमें दो तरह से कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाएगा पहले वो कैंडिडेट जिन्होंने 5 मिनट 30 सेकंड में रेस को पूरा किया है इन्हें 60 नंबर दिए जाएंगे और दूसरे वो कैंडिडेट जिन्होंने 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड के बीच रेस को पूरा किया है इन्हें 48 नंबर दिए जाएंगे.

agniveer bharti ke liye height weight chest kitna hoga

जिसके बाद दौड़ पूरी करने वाले कैंडिडेट्स से pullups लगवाए जाएंगे और अगर कोई कैंडिडेट 10 pullups लगा देता है तो उसे 40 नंबर मिलेंगे इसी तरह 9 pullups के 33 नंबर, 8 pullups के 27 नंबर, 7 pullups के 21 और 6 पुलिस के 16 नंबर दिए जाएंगे. उसके बाद 9 फिट के गड्ढे के ऊपर से छलांग लगानी होगी जिसे डिची टेस्ट भी कहा जाता हैं इसमें कैंडिडेट को किसी भी तरह के कोई नंबर नहीं मिलते है कैंडिडेट को गड्ढे के ऊपर से प्रॉपर छलांग लगानी होती है जिसके बाद एक जिंग जैंग पाइप होता है जिसके ऊपर से चलते हुए कैंडिडेट को पार करना है यह भी क्वालीफाइंग होता है इस तरह से फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिया जाता है.

उसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा जिसमें हाइट चेस्ट और वेट नापा जाएगा और जिसे पूरे देश को अलग-अलग रीज़न में बांटा गया है और फिर रीज़न में अलग अलग स्टेट और डिस्ट्रिक्ट आती है जिसके हिसाब से एक कैंडिडेट हाइट वेट और चेस्ट होनी चाहिए.

जैसे –

पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र

इसके अंतर्गत जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड का पुरा क्षेत्र आता है और इसमें हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा के दक्षिण और पश्चिमी सीमा की ओर से सटे हुए जो क्षेत्र है जिसमें मुकेरिया, होशियारपुर, गढ़शंकर, रोपण, और चंडीगढ़ का क्षेत्र रहता है तो ये सभी क्षेत्र वेस्टर्न हिमालयन रीज़न के अंतर्गत आते हैं तो अगर आप इन राज्यों से या क्षेत्रों से आते हैं तो अग्निवीर जीडी और ट्रेड्समैन और टेक्निकल के पद के लिए कैंडिडेट की हाइट कम से कम 163cm होनी चाहिए और एक क्लर्क स्टोर कीपर के पद के लिए 165cm होनी चाहिए और चेस्ट कम से कम 77cm होनी चाहिए जिसमें फूलने के बाद 5cm का फैलाव भी खाना चाहिए और वजन 48kg होना चाहिए.

ईस्टर्न हिमालयन रीज़न

इसके अंतर्गत सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम मेघालय, असम और पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र जिसमें गंगटोक दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिले के क्षेत्र आते हैं तो इस क्षेत्र में आने वाले कैंडिडेट के लिए हाइटेक जीडी और ट्रेड्समैन के पद के लिए 160cm और टेक्निकल के पद के लिए 157cm और क्लर्क स्टोर कीपर के पद के लिए 160cm होनी चाहिए और इनके लिए चेस्ट 77cm होनी चाहिए जिसमे फूलने के बाद 5cm का फैलाव भी आना चाहिए और वजन कम से कम 48kg होना चाहिए.

वेस्टर्न प्लेन रीज़न

जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मेरठ और आगरा डिविजन के क्षेत्र आते हैं मेरठ डिवीज़न में छह जिले बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, और मेरठ आते हैं और आगरा डिविजन में आगरा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी और मथुरा जिले आते हैं तो इन सभी क्षेत्रों से आने वाले कैंडिडेट की हाइट जीडी और ट्रेड्समैन और टेक्निकल के लिए 170cm और क्लर्क स्टोर कीपर के पद के लिए 165cm होनी चाहिए इन कन्नड़ तो इसके लिए छाती कम से कम 70cm होनी चाहिए जिसमें 5cm का फैलाव भी आना चाहिए और वेट 50kg होना चाहिए.

इस्टर्न प्लेन रीज़न

जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश जिसके अंतर्गत बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, फैज़ाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, और प्रतापगढ़ जिले आते हैं और इसके साथ ही बिहार राज्य, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा का क्षेत्र इसके अंतर्गत आता है तो इन राज्यों और जिलों से आने वाले कैंडिडेट के लिए हाइट जीडी ट्रेड्समैन और टेक्निकल के पद के लिए 169cm, क्लर्क और स्टोर कीपर के पद के लिए 162cm होनी चाहिए और चेस्ट 77cm होना चाहिए जिसमें 5cm का फैलाव आना चाहिए और वजन 50kg होना चाहिए.

सेंट्रल रीज़न

इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर, नगर हवेली, दमन और दीव क्षेत्र आते हैं इन क्षेत्रों से आने वाले कैंडिडेट की हाइट जीडी और ट्रेड्समैन के पद के लिए 168cm टेक्निकल के पद के लिए 167cm और क्लर्क और स्टोरकीपर के पद के लिए 162cm होनी चाहिए और चेस्ट 77cm होनी चाहिए जिसमें फूलने के बाद 5cm का फैलाव भी आना चाहिए और वजन 50kg होना चाहिए.

साउथर्न रीज़न

जिसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा और पुडुचेरी के क्षेत्र आते हैं इस क्शेत्रो से आने वाले कैंडिडेट की हाइट जीडी और ट्रेड्समैन के पद के लिए 166cm टेक्निकल के लिए 165cm क्लर्क और स्टोरकीपर के पद के लिए 162cm होनी चाहिए और चेस्ट 77 सेंटीमीटर होना चाहिए जिसमें फूलने के बाद 5cm का फैलाव भी आना चाहिए और वजन 50 किलोग्राम के लगभग होना चाहिए.

तो दोस्तों इस तरह से रीज़न के हिसाब से कैंडिडेट का हाइट, वेट और चेस्ट होना चाहिए आप अपने रीजन के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

अग्निवीर योजना क्या है?

अग्निवीर भर्ती में NCC कैंडिडेट को मिलने वाले फायदे क्या होंगे?

अग्निवीर भर्ती के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स कौन-कौन से है?

क्या दाढ़ी मूछ वाले नही दे पाएंगे अग्निपथ आर्मी भर्ती

अग्निवीर भर्ती का सिलेबस क्या होगा?

प्रदर्शनकारी नही दे पाएंगे अग्निवीर भर्ती?

अग्निवीर को क्या काम करना होगा?

अग्निपथ योजना से फायदा या नुकसान 

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (agniveer bharti ke liye height weight chest kitna hoga) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको अग्निवीर भर्ती में वेट, हाइट और चेस्ट से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है

हमारी ये (agniveer bharti ke liye height weight chest kitna hoga) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

2 thoughts on “अग्निवीर के लिए वेट, हाइट और चेस्ट कितना होगा?”

Leave a Comment