Affiliate Marketing क्या है और कैसे शरू करे

ये आर्टिकल बहुत ही अच्छा होने वाला है आपके लिए क्युकी इस आर्टिकल में हम Affiliate Marketing बहुत डिटेल्स में कवर करने वाले है. और लास्ट में इस Affiliate Marketing का कोर्स करने के लिए 3 फ्री udemy courses भी देखने वाले है तो आगे आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

सबसे पहले हम जानते है Affiliate Marketing क्या होती है कैसे काम करता है.

Affiliate Marketing क्या है (What is Affiliate Marketing in Hindi)

Meaning of Affiliate in Hindi का मतलब आप किसी का प्रोडक्ट बेचवाओगे और वो आपको इसके बदले में commission देता है आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसका link बनाते हो.और उस link को अपने blog, Youtube channel या किसी भी तरह से शेयर करके या प्रमोट करते हो ताकि आपके उस link से लोग खरीद सके और आपको commission मिल सके.

Affiliate Marketing kya hai aur kaise start kare

आपने Youtube channel पर किसी लेपटॉप या मोबाइल का प्रचार करते हुए देखा ही होगा तो जब आप उनके डिस्क्रिप्शन में जायेंगे तो आपको कुछ link मिलेगा उस प्रोडक्ट यानि जो भी प्रोडक्ट का प्रचार करते है.तो जब आप उस link पर click करोगे और आप उस प्रोडक्ट को खरीदते हो तो उस youtuber को commission मिलता है और सबसे अच्छी बात तो ये है की उस सभी में किसी पर भी आप click करोगे तो आपके ब्राउजर में एक cookies इनस्टॉल हो जायेगा.

Amazon का ये cookies 24 घंटे तक एक्टिव रहेगा 24 घंटे में आप जब भी amazon से कुछ खरीदते है तो तब भी उस youtuber को commission मिलेगा Cookies एक छोटी सी फाइल होती है जो कुछ वेबसाइट के द्वारा आपके ब्राउजर में इनस्टॉल कर दी जाती है जब आप उस वेबसाइट पर विजिट करते हो cookies के मतद से आपके आने जाने के जानकारी को याद रख पाती है अब सवाल आता है की कौन-कौन से मेन Affiliate प्रोग्राम्स है

जो सबसे common Affiliate प्रोग्राम्स है वो है amazon. Amazon का Affiliate program बनने के लिए आपको उसके amazon Affiliate program पर जाना होता है और यहाँ पर signup करके 10 मिनट में फ्री में Affiliate program बन सकते है और amazon का Affiliate पार्टनर बन कर एक click में link जनरेट करके उसको शेयर करके उस link के जरिये आप प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है.

amazon और फ्लिप्कार्ड ये फिजिकल प्रोडक्ट है इन प्रोडक्ट में commission कम ही रहता है. तो क्या ये आपके लिए सही रहेगा दिखिए जब आपके पास बहुत जादा followers है तो आप यहाँ से ठीक ठाक कमा सकते है और कम है तो आपको बहुत जादा मेहनत करना पडेगा तब जाकर आप 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते हो अब मैं आपको कुछ ऐसे अच्छे digital प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

इसके लिए जो पहला वेबसाइट है वो है clickbank अपने ब्राउजर पर टाइप करे clickbank इस पर कोई भी signup करके इसको join कर सकता है Affiliate पार्टनर बन सकता है दोस्तों commission की बात करे तो amazon पर आपको 10% से 20% तक ही commission मिलता है लेकिन यहाँ पर आपको 70% से लेकर 80% तक commission मिलता है.

आपलोग ये सोंच रहे होंगे की digital प्रोडक्ट क्या होते है और यहाँ अपर commission क्यों इतना जादा है. तो digital प्रोडक्ट जैसे software, application, एप्प, कोर्स, गेम्स , बुक्स जैसे बहुत सारे प्रोडक्ट है इनको बनाने का बहुत कम cost लगता है.

एक बार बन गया तो चाहे एक लोग को बेचो या एक लाख लोग को बेचो उसमे अब कोई cost नहीं लगेगा. इसी लिए digital प्रोडक्ट पर बहुत जादा commission मिलता है तो अब बात करते है की इसमें link कैसे बनाना है इनके लिए आपको signup करके मार्किट प्लेस में जाकर click करना है.

तो आपके सामने बहुत सारे digital प्रोडक्ट आ जाते है और जो प्रोडक्ट आपको बेचना है उस पर click कर अपना Affiliate link बना सकत है अब अपना Affiliate link तो बना लिया अब बात अति है की इसको प्रोमोट कहाँ पर करे देखो जैसे आपके पास blog, Youtube , social media जैसे प्लेट फॉर्म पर followers है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपके पास नहीं है तो फिर भी 9 तरीके है इसके जहाँ से आप Affiliate link को प्रमोट कर सकते है.

जैसे पहला Free online Publishing platforms इन्टरनेट पर ऐसे कई प्लेट from है जहाँ पर आप आर्टिकल लिख सकते है और पब्लिश कर सकते है फ्री में और लाखो लोग उन आर्टिकल को लिख सकते है जैसे medium , Linkedin ऐसे बहुत सारे तरीके है. जो की आपको Free skills India के टेलीग्राम channel अपर आपको इसकी सारी pdf मिल जाएगी वहां से आप download कर सकते है और आप इसके अच्छे से समझ कर पैसे कम सकते है.

अच्छा खासा जो की आपको ये कोई नहीं बताता है मगर ये Free skills India आप लोगोके लिए इसी तरह के फ्री चीजो से अवगत करत रहेगा अब मै आपको Affiliate Marketing के 3 फ्री courses बताने जा रहा हूँ जिससे अप्प बहुत कुछ सिखेंगे इस कोर्स को सिखने के लिए आपको udemy की वेबसाइट पर जाकर Affiliate Marketing फ्री कोर्स search करनी है वहा से आप 3 फ्री कोर्स सिख सकते है.

Job Kaise dhunde in Hindi

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Affiliate Marketing kya hai aur kaise start kare  कैसे फ्री में करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को फ्री Skills मिल पाए ताकि हर किसी के अन्दर कोई न कोई Skills हो ताकि वह भी अपने लाइफ में अच्छे से पैसे कमा पाए अगर आपके पास कोई Skills नहीं है.

तो आज के समय में कोई job नहीं मिल पाती है. तो इस तरीके के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे Sites या Internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है यदि आपको यह Affiliate Marketing kya hai aur kaise start kare पाए  पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

WordPress Complete Course in Hindi

3 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है और कैसे शरू करे”

Leave a Comment